तानाखार अमृत सरोवर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ ने किया…- भारत संपर्क
तानाखार अमृत सरोवर में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सीईओ ने किया श्रमदान और पौधारोपण
कोरबा। स्वच्छता ही सेवा – स्वच्छोत्सव 2025 के तहत जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत तानाखार में स्थित अमृत सरोवर स्थल पर गुरुवार को एक दिन, एक घंटा, एक साथ श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वही कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह और जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने श्रमदान कर सरोवर की साफ-सफाई की तथा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. पवन कुमार सिंह ने कहा कि “गांव को साफ-सुथरा रखना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ समाज का निर्माण संभव है। वही जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग ने कहा कि अमृत सरोवर केवल जल संरक्षण का प्रतीक ही नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए आजीविका का साधन भी बन सकता है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को अमृत सरोवर में मछली पालन का कार्य सौंपा जाएगा। इससे ग्रामीणों को अतिरिक्त आय प्राप्त होगी और सरोवर का संरक्षण भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत स्तर पर अटल डिजिटल सुविधा केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं, जिससे पेंशन, महतारी वंदन योजना की राशि का भुगतान, जमा-निकासी और आवश्यक प्रमाण पत्र अब गांव में ही उपलब्ध हो सकेंगे। इससे ग्रामीणों को बैंक जाने में समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 105 अमृत सरोवर बनाए गए है। इन सभी अमृत सरोवर स्थलों पर गुरुवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान-के तहत स्वच्छतोसव कार्यक्रम मनाया गया जिसमें स्वच्छता कार्य, स्वच्छता शपथ, श्रमदान आदि गतिविधियां की गई। वही तानाखार के कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ने उपस्थित जनों को स्वच्छता शपथ दिलाई। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती माधुरी देवी, सरपंच श्रीमती तीजबाई सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, स्व-सहायता समूह की महिलाओं सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने अमृत सरोवर स्थल की साफ सफाई करके श्रमदान किया। वही इस अवसर पर सीईओ जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा जय प्रकाश डडसेना, एसडीओ श्री गुप्ता, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) विमल धीरहि, कार्यक्रम अधिकारी दिलीप मेहता विभिन्न जनपद प्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।