दशहरा के पहले बोनस भुगतान की मांग, श्रम सेवा भूमि विस्थापित…- भारत संपर्क

0

दशहरा के पहले बोनस भुगतान की मांग, श्रम सेवा भूमि विस्थापित कामगार संगठन ने 29 को दी आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। श्रम सेवा भूमि विस्थापित कामगार संगठन द्वारा एक माह पूर्व कोयला मंत्री, चेयरमेन एवं सीएमडी को दशहरा के पूर्व ठेका मजदूरों को 8.33 प्रतिशत बोनस भुगतान के लिए ज्ञापन दिया गया था। जिस पर 11अगस्त को एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक भी हुई थी। जिस पर आज तक किसी प्रकार का कोई ठोस निर्णय नहीं लेने के कारण दशहरा के पहले बोनस भुगतान की उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है। दिन रात अपनी जान जोखिम में डालकर राष्ट्र हित में काम करने वाले ठेका मजदूर बेहद ही चिंतित एवं आक्रोशित हैं। जिसे लेकर एसईसीएल कुसमुंडा,गेवरा, दीपका और मानिकपुर क्षेत्र के सभी ठेका मजदूर काम बहिष्कार करने के लिए बाध्य हो रहे हैं। बोनस क्लियर नहीं होने के कारण सभी ठेका मजदूरों में लगातार आक्रोश बढ़ता जा रहा है। संगठन का कहना है कि यदि दशहरा के पहले बोनस भुगतान पर सहमति नहीं बनी तो सभी ठेका मजदूर 29 सितंबर को काम बहिष्कार आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क| अयोध्या वाला मॉडल लखनऊ समेत इन स्टेशनों पर भी लागू, बिना लाइन में लगे मिलेग… – भारत संपर्क| कटिहार: CM नीतीश के स्वागत की कर रहे थे तैयारी, दो मजदूरों को स्कार्पियो ने…