Hindu Baby Girl Name: नवरात्रि में जन्मी लाडली का रखना है ‘श्री’ से नाम, ये रहे…


श्री से नाम की लिस्टImage Credit source: Pexels
Hindu Baby Girl Name: बेटी को घर की लक्ष्मी कहा जाता है. जब घर में बच्ची का जन्म होता है, तो उस अनुभव और खुशी को शब्दों में बयां कर पाना आसान नहीं है. उसकी मासूम मुस्कान हर किसी का दिल छू जाती है. बेटी घर की रौनक, माता पिता की आंखों का तारा और परिवार की जान होती है. अगर बेटी का जन्म नवरात्रि के पर्व के दौरान होता है, तो परिवार वालों की खुशी दोगुनी हो जाती है. इसके साथ ही पेरेंट्स अपनी बच्ची का नाम यूनिक और अच्छे मीनिंग वाला रखना चाहते हैं.
नाम न सिर्फ पहचान बनाता है बल्कि उसके जीवन के हर पड़ाव में साथ चलता है. पेरेंट्स अक्सर अपनी बच्ची के लिए ऐसा नाम चुनते हैं जो सुंदर, अर्थपुर्ण और खास हो. इससे उनके जीवन की पहचान होती है. अगर आप अपनी भेटी का नाम श्री से रखना चाहते हैं, तो यहां दिए गए नामों से आइडिया ले सकते हैं. श्री यानी की लक्ष्मी, सरस्वती, योग्य और शुभ इस अक्षर के कई अर्थ हैं. आप इससे भी अपनी बेटी का नाम चुन सकते हैं.
श्रुति – इस नाम का मतलब “ईश्वरीय ज्ञान” या “जो सुना गया है” होता है. आप इस नाम को भी सिलेक्ट कर सकते हैं.
श्रद्धा – यह नाम तो आपने बहुत बार सुना होगा. इसका अर्थ आस्था या विश्वास होता है.
श्रेयसी – यह नाम थोड़ा यूनिक रहेगा. इसका मतलब “बहुत अच्छी”, “श्रेष्ठ” और “शुभ” होता है.
श्रुजा – यह नाम भी यूनिक लगेगा. इस नाम के दो अर्थ होते हैं पहला “सृजन करने वाली” और दूसरा “प्यार करना”.
श्रवण्या – आप अपनी बच्ची का यह नाम भी रख सकते हैं. इसका अर्थ सुनने योग्य या जिसे सुना जाना चाहिए होता है.
श्रुतिका – यह नाम भी शायद की किसी ने सुना होगा है. इसका अर्थ ज्ञान की प्रतीक या जानकार होता है, जिसे कई चीजों के बारे में जानकारी होती है.
श्रेयांशी – यह नाम भी आपकी बच्ची के लिए बहुत प्यारा रहेगा. इसका मतलब सुपीरियर होता है. इसका अर्थ बेहतर और ऊंचा स्तर भी माना जाता है.
श्रीजा – श्रीजा नाम आपकी बच्ची के लिए एकदम बेस्ट रहेगा. यह शब्द को मतलब समृद्धि से उत्पन्न, धन से निर्मित, लक्ष्मी की बेटी, सौभाग्य लाने वाला होता है.
श्रीकीर्ति – यह नाम थोड़ा यूनिक रहेगा. इसका मतलब एक मशहूर व्यक्ति या महान प्रसिद्धि और गौरव वाली होता है.
श्रेयांसी – इस नाम का अर्थ समृद्धि और सफलता की प्रतीक, शुभ गुण वाली महिला और भाग्यशाली और सफल व्यक्ति होता है.
ये भी पढ़ें: अ से रखना है लाडली का नाम, ये रही ट्रेंडी और यूनिक नामों की लिस्ट