केएन कॉलेज में स्व जैन को दी गई श्रद्धांजलि- भारत संपर्क
केएन कॉलेज में स्व जैन को दी गई श्रद्धांजलि
कोरबा। वरिष्ठ पत्रकार, प्रतिष्ठित नागरिक, समाज सेवी व केएन कॉलेज समिति के पूर्व अध्यक्ष जसराज जैन के निधन पर कॉलेज परिवार ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बुधवार दोपहर कॉलेज परिसर में दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई। प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि उनके दीर्घ अनुभव का लाभ कॉलेज को मिलता रहा है। क्षेत्र के विकास में योगदान व सेवा भावी कार्यों के लिए उन्हें सदैव स्मरण किया जाएगा। शोक सभा में सभी सहायक प्राध्यापक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
बॉक्स
मोती सागर मुक्तिधाम में दी गई अंतिम विदाई
वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी जसराज जैन का बुधवार प्रात: 11:55 बजे निधन हो गया। 82 वर्षीय श्री जैन ने कई साल तक अमृत संदेश में बतौर ब्यूरोचीफ कार्य किया और पत्रकार जगत के वे स्तंभ के रूप में विख्यात रहे। सरल, सहज व्यक्तित्व के धनी श्री जैन का पार्थिव शरीर रायपुर से कोरबा लाया गया। रायपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। संध्या 5 बजे मोतीसागर मुक्तिधाम में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, व्यवसाई, समाजसेवी व नगराजन शामिल हुए। वे अपने पीछे पुत्र सुनील जैन, राजेन्द्र, संतोष, पुत्री सुनीता, पोते अनुराग, आदित्य सहित भरापूरा परिवार छोडक़र स्वर्ग सिधार गए।
भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
भाजपा जिला परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। भाजपा नेताओं ने कहा कि आज कोरबाचंल के पत्रकारिता जगत में एक अपूर्णीयक्षति के रूप में वरिष्ठ पत्रकार जसराज जैन का निधन हो गया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय अविस्मरणीय रहा। उनकी निष्पक्षता, समाज के प्रति समर्पित लेखनी को सदैव याद किया जाएगा।