Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!

0
Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!
Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!

बच्ची पर डॉगी ने लुटाया प्यारImage Credit source: X/@PuppiesIover

कुत्तों को यूं ही इंसानों का सबसे बेस्ट फ्रेंड नहीं कहा जाता. ये बेजुबान जानवर सिर्फ परछाईं बनकर साथ नहीं रहते, बल्कि मुश्किल घड़ी में बिना शर्त प्यार और सुकून भी देते हैं. हाल ही में वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ ऐसा ही देखने को मिला, जिसने इंटरनेट की जनता का दिल जीत लिया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो देखा जा सकता है कि मम्मी की डांट सुनने के बाद एक बच्ची फूट-फूट कर रो रही है. तभी उसका पालतू कुत्ता वहां आता है, और उसे बड़े प्यार से अपनी बाहों में भर लेता है. यह देखकर ऐसा लगेगा, जैसे यह बेजुबान उस बच्ची को समझा रहा हो- रो क्यों रही है…मैं हूं ना. सब ठीक हो जाएगा. डॉगी को एक इमोशनल सपोर्ट की तरह बच्ची को शांत करने की कोशिश करते हुए देखा जा सकता है.

कुछ ही सेकंड का यह वीडियो इंसान और जानवर के गहरे और निस्वार्थ रिश्ते को दिखाता है. बच्ची के लिए उस पल उसका पालतू डॉग किसी बड़े भाई या बहन से कम नहीं था, जो उसे सहारा देने के लिए फौरन दौड़कर आ गया.

वीडियो देख भावुक हुए लोग

14 सेकंड की यह वीडियो क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे एक्स (पहले ट्विटर) पर @PuppiesIover हैंडल से शेयर किया गया है. इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स भावुक हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में अपनी दिल की बात लिख रहे हैं. ये भी देखें: Video: तेंदुए ने लगाई ऐसी ‘अद्भुत’ छलांग, देखकर लोग बोले- ये तो उड़ रहा है!

एक यूजर ने कमेंट किया, ये बेजुबान दोस्त हमारे जज्बात को बिना शब्दों के समझ लेते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, मानो पालतू डॉग बच्ची से कह रहा हो- रोती क्यों है, मैं हूं ना तेरे साथ. एक अन्य यूजर ने लिखा, पालतू जानवर हमेशा आपके अच्छे दोस्त होते हैं. ये मुश्किल वक्त में भी आपका साथ नहीं छोड़ते.

यहां देखिए वीडियो, बच्ची पर डॉगी ने लुटाया प्यार

Disclaimer: यह खबर वायरल सोशल मीडिया पोस्ट और लोगों की प्रतिक्रियाओं पर आधारित है. टीवी9 भारतवर्ष किसी भी दावे की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हाथियों ने 29 किसानों की फसल रौंदी, वन विभाग कर रहा नुकसान का आंकलन – भारत संपर्क न्यूज़ …| पाकिस्तान के दुश्मन TTP को चीन दे रहा हथियार? खुलासे से मुनीर आर्मी सन्न – भारत संपर्क| Viral Video: मम्मी की डांट सुनकर रोई बच्ची, तो पालतू डॉगी ने यूं लगा लिया गले!| स्कूलों में कम हुआ ड्रॉपआउट दर, 13.8 फीसदी से घटकर हुआ 8.2%, जानें क्या कहती है…| 46 साल की YRF की वो हीरोइन, जिसे जीजा ने खूबसूरती देख फिल्म में कर लिया था… – भारत संपर्क