Abhishek Sharma Records: सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक, रोहित ने जो 159 मैचों … – भारत संपर्क

0
Abhishek Sharma Records: सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक, रोहित ने जो 159 मैचों … – भारत संपर्क

अभिषेक शर्मा ने फिर ठोका तूफानी अर्धशतक. (फोटो- pti)
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए एक और बड़ा स्कोर बनाया. हर बार की तरह इस बार भी अभिषेक शर्मा ने शुरुआत से बड़े शॉट खेले और श्रीलंका के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. उन्होंने 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से अर्धशतक बनाते हुए कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वह इस टूर्नामेंट में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
अभिषेक शर्मा ने फिर ठोका तूफानी अर्धशतक
अभिषेक शर्मा ने इस बार सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में अभिषेक ने श्रीलंका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. उनकी 22 गेंदों में बनी फिफ्टी ने भारत को पावरप्ले में मजबूत शुरुआत दी, जिससे टीम ने स्कोरबोर्ड पर दबदबा बनाया. उन्होंने इस मैच में कुल 31 गेंदों का सामना किया और 196.77 की स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. बता दें, अभिषेक ने इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरे मुकाबले में फिफ्टी ठोकी.

वहीं, अभिषेक शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल में लगातार सातवें मैच में 30 से ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. इसी के साथ उन्होंने रोहित शर्मा और पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान की बराबरी कर ली. इन दोनों खिलाड़ियों के नाम भी टी20 इंटरनेशनल में लगातार 7 मैचों में 30 से ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. वहीं, अभिषेक ने छठी बार टी20I में 25 से कम गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. 25 गेंदों से कम में छठा अर्धशतक जड़कर उन्होंने रोहित शर्मा के साथ संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया. भारत की ओर से इस खास लिस्ट में सूर्यकुमार यादव 7 फिफ्टी के साथ टॉप पर हैं. खास बात ये है कि अभिषेक ने सिर्फ 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में यह उपलब्धि हासिल की. दूसरी ओर रोहित ने 159 और सूर्यकुमार ने 88 मैचों में ये कारनामा किया.

Yet another Abhishek Sharma blitz on show tonight⚡
Watch #INDvSL LIVE NOW on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/qyj6Y52zKu
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 26, 2025

इस वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से एक और ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल कर ली. उन्होंने टी20 इंटरनेशनल टूर्नामेंट या सीरीज में फूल मेंबर टीमों के किसी भी बल्लेबाज की ओर से बनाए गए ज्यादा रनों की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया. अभिषेक ने अब तक 6 पारियों में 309 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जिससे वह इंग्लैंड के फिल सॉल्ट के 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाए गए 331 रनों के पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब पहुंच गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूनुस बोले- गरीब देशों का लूटा पैसा लौटाया जाए, ये लूट रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क| कोयला कर्मियों को मिलेगा 1 लाख 3 हजार बोनस, आधी रात को हुआ…- भारत संपर्क| Durga Puja 2025: आदिशक्ति का विराट रूप, स्टील की प्रतिमा…कोलकाता का सबसे अनोखा…| 4 साल की त्रिशा ने बना दिया नया इतिहास, कम उम्र में अवॉर्ड जीत चुके हैं ये 7… – भारत संपर्क| Abhishek Sharma Records: सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक, रोहित ने जो 159 मैचों … – भारत संपर्क