यूनुस बोले- गरीब देशों का लूटा पैसा लौटाया जाए, ये लूट रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क

0
यूनुस बोले- गरीब देशों का लूटा पैसा लौटाया जाए, ये लूट रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क
यूनुस बोले- गरीब देशों का लूटा पैसा लौटाया जाए, ये लूट रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय नियम बने

मोहम्मद यूनुस.

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि अमीर देशों को ऐसा सिस्टम बनाना चाहिए जिससे गरीब देशों से चोरी हुआ पैसा रोका जा सके और वापस लाया जा सके. उन्होंने कहा कि दुनिया की मौजूदा वित्तीय व्यवस्था गरीब देशों से पैसे की चोरी को नहीं रोक पा रही है. यूनुस न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में बोल रहे थे.

यूनुस ने UNGA में कहा कि कई विकसित देश और वित्तीय संस्थाएं गरीब देशों से चोरी किए गए पैसे को छुपाने में मदद करते हैं. उन्होंने ऐसे सभी देशों से अपील की कि वे चोरी का पैसा वापस करें, क्योंकि वह पैसा किसानों, मजदूरों और आम लोगों का है. पिछले 15 सालों में अरबों डॉलर भ्रष्टाचार के जरिए बाहर भेजे गए हैं.

यह पैसा वापस लाना सरकार की प्राथमिकता

यूनुस ने इस पैसे को वापस लाना सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है, लेकिन दूसरे देशों की मदद के बिना यह मुश्किल है. यूनुस ने कहा कि अगस्त 2024 में हुए जन आंदोलन ने लोकतंत्र की नई शुरुआत की. हमने वादा किया है कि सुधार जारी रहेंगे, चाहे अगला चुनाव कोई भी जीते. अगले साल फरवरी तक बांग्लादेश में चुनाव करा लिए जाएंगे.

रोहिंग्या संकट पर अपनी बात रखी

यूनुस ने कहा कि उनकी सरकार मजदूरों के अधिकारों को मजबूत कर रही है और जबरन गायब किए गए लोगों से जुड़े कानून भी बना रही है. साथ ही, प्रवासी मजदूरों की सुरक्षा की अपील की. रोहिंग्या संकट पर यूनुस ने कहा कि म्यांमार में हो रही हिंसा से पूरा इलाका खतरे में है. उन्होंने रोहिंग्या को बराबरी के अधिकार देने और म्यांमार पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाने की मांग की.

गाजा में हो रही मौतों पर यूनुस ने दुख जताया. उन्होंने कहा कि वहां बच्चों की मौत और अस्पतालों का नाश एक जिंदा नरसंहार है. उन्होंने दो-राष्ट्र समाधान की मांग की, जिसमें फिलिस्तीन को आजादी और पूर्वी यरूशलेम को राजधानी मिले.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Artificial Intelligence: एजुकेशन सेक्टर में AI का सीखने से ज्यादा शॉर्टकट के लिए…| 8 साल में जो हुआ, पहले सिर्फ सपना था, CM योगी से बोले ग्राम प्रधान, सुनाई ब… – भारत संपर्क| बिहार की महिलाओं की बढ़े भागीदारी, बसपा ने तय किए उम्मीदवार के नामबिहार…| यूनुस बोले- गरीब देशों का लूटा पैसा लौटाया जाए, ये लूट रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय… – भारत संपर्क| iFS प्रेमलता यादव ने कोरबा डीएफओ के रूप में किया पदभार ग्रहण- भारत संपर्क