बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना- भारत संपर्क

0

बाइक को टक्कर मारकर पलटी कार, सीसीटीवी में कैद हुई दुर्घटना

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारखाना एरिया में गुरुवार को तेज रफ्तार मारुति ऑल्टो के-10 कार ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे का पूरा दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है।फुटेज में नजर आ रहा है कि तेज रफ्तार से आ रही कार अचानक सामने से गुजर रही बाइक को टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी खा गई। कार में महिला समेत तीन लोग सवार थे, जिन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं, बाइक चला रहा युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने सिम्स बिलासपुर रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान मोहनपुर निवासी के रूप में हुई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क| Rahul Dev Movies: राहुल देव ने इन 5 फिल्मों में निभाया खौफनाक विलेन का रोल, आज… – भारत संपर्क| पुलिस लाइन उर्दना में अग्निवीर प्रशिक्षण शिविर 5 अक्टूबर से प्रारंभ, अभ्यर्थियों के … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral: महिला ने मगरमच्छ को बच्चे की तरह गोद में उठाया, वीडियो देख लोग हैरान!| Artificial Intelligence: एजुकेशन सेक्टर में AI का सीखने से ज्यादा शॉर्टकट के लिए…