*जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा:-समाजसेवी आशीष मित्तल कहा:-जनभागीदारी से नए…- भारत संपर्क

0
*जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा:-समाजसेवी आशीष मित्तल कहा:-जनभागीदारी से नए…- भारत संपर्क

रायगढ़,जशपुरनगर:-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में भी इस अभियान के तहत स्वच्छता, पौधरोपण और रक्तदान शिविर जैसे जनसरोकार का आयोजन किया गया।

यह आयोजन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव 17 सितंबर से राष्ट्रपिता महात्मागांधी के जन्मजयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जायेगा।इसी कड़ी में शुक्रवार यानी 26 सितंबर को लैलूंगा विकाशखण्ड के लारिपानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें मुख्य अतिथि *श्री दीपक कुमार सिदार जी ( उपाध्यक्ष जिला पंचायत रायगढ़ )**

*विशिष्ट अतिथि**

*मान.श्रीमति शांता भगत जी ( सदस्य जिला पंचायत रायगढ़ )*
*मान. श्रीमति कल्पना भोय जी ( वन विभाग पर्यावरण सभापति*)
*मान.श्री संजय पटेल जी(मुकडेगा मंडल अध्यक्ष )*

*सेवा पखवाड़ा लैलूंगा मण्डल* *प्रभारी -*

*मान. श्री रमेश बेहरा जी* ( *सभापति जिला पंचायत* *रायगढ़)_*
*मान. श्रीमती रीना भगत ( मंत्री* *जिला भाजपा रायगढ़ )*
*मान. श्री आशीष मित्तल जी* ( *विधानसभा प्रभारी स्वास्थ्य* *शिविर )*

*सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम प्रभारी*

*मान.श्री रमेश पड़ा जी ( स्वास्थ्य* *शिविर कार्यक्रम* *प्रभारी )*
*मान.श्री अवधराम पटेल जी* ( *स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम* *सहप्रभारी )*
*मान. श्री भुनेश्वर सिदार* ( *स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम* *सहप्रभारी )*
सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक शामिल हुये।

सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रम स्वच्छता अभियान रायगढ़ जिले के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

जिले में 17 सितंबर से विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया।

*जनप्रतिनिधियों का संदेश*

लैलूंगा विधानसभा प्रभारी स्वास्थ्य शिविर व श्री श्याम ऑटो के ऑनर आशीष मित्तल ने कहा कि जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सेवा पखवाड़ा के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लें और समाज सेवा के कार्यों में अपना योगदान दें।

*सेवा पखवाड़ा के उद्देश्य*

श्री मित्तल ने कहा कि सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज के वंचित वर्गों तक पहुंचना और उनकी जरूरतों को पूरा करना है। इस अभियान के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है और उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 Festival Of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज करेंगे…| ‘मैं चोर… राम-राम, इसका दूसरा पार्ट-2028 में’, दीवार पर लिखा मैसेज, देख द… – भारत संपर्क| *जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा:-समाजसेवी आशीष मित्तल कहा:-जनभागीदारी से नए…- भारत संपर्क| रोहिंग्याओं के हमदर्द बने बांग्लादेश के यूनुस, म्यांमार संकट को बताया चिंताजनक – भारत संपर्क| Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क