असामाजिक तत्वों ने तीन वाहनों को किया आग के हवाले, ग्राम…- भारत संपर्क

0

असामाजिक तत्वों ने तीन वाहनों को किया आग के हवाले, ग्राम तिलकेजा में मचाया तांडव

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तिलकेजा में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात उपद्रवियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। आधी रात करीब 2 बजे अज्ञात लोगों ने एक इक्को वाहन और दो मोटरसाइकिलों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। देखते ही देखते वाहन धू-धू कर जलने लगे। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। घटना के समय पूरा गांव नींद में था, लेकिन अचानक उठी लपटों और धुएं ने ग्रामीणों को जगा दिया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे।पीड़ित वाहन मालिक नरेंद्र उरांव (हरवंश) ने बताया कि इस आगजनी में उनका लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उनका कहना है कि यह वारदात गांव में दहशत फैलाने की सोची-समझी साजिश हो सकती है। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे हैं। मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस उपद्रवियों की तलाश में जुट गई है। सामाजिक तत्वों की हरकत से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीण आरोपियों पर सख्त कार्यवाही और जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

TV9 Festival Of India 2025: ‘टीवी9 फेस्टिवल ऑफ इंडिया’ का आगाज करेंगे…| ‘मैं चोर… राम-राम, इसका दूसरा पार्ट-2028 में’, दीवार पर लिखा मैसेज, देख द… – भारत संपर्क| *जनसेवा ही सच्ची नारायण सेवा:-समाजसेवी आशीष मित्तल कहा:-जनभागीदारी से नए…- भारत संपर्क| रोहिंग्याओं के हमदर्द बने बांग्लादेश के यूनुस, म्यांमार संकट को बताया चिंताजनक – भारत संपर्क| Super Over in IND vs SL: एक्शन और ड्रामे से भरपूर सुपर ओवर का रोमांच, एशिया… – भारत संपर्क