हॉस्टल में रहने 125 छात्राओं ने किया आवेदन- भारत संपर्क
हॉस्टल में रहने 125 छात्राओं ने किया आवेदन
कोरबा।गवर्नमेंट पीजी (लीड) कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की संख्या 3400 के करीब है। जिसमें केवल 2300 छात्राएं हैं। जिसमें से अधिकांश छात्राएं ग्रामीण क्षेत्र हैं। जो कॉलेज कैंपस में ही बने गर्ल्स हॉस्टल में रहकर अध्ययन करना चाहती हैं। बीते माह शुरू हुए हॉस्टल के साथ ही 192 छात्राओं ने हॉस्टल में प्रवेश के लिए आवेदन प्रत्र ले चुकी हैं। जिसमें से 125 छात्राओं ने अपने आवेदन जमा भी कर दिया है। यहां तक कि 43 छात्राओं ने शुल्क भी जमा कर दी हैं। शेष छात्राएं दीपावली के बाद हॉस्टल में शिफ्ट हो जाएंगी। कॉलेज प्रबंधन की मानें तो छात्राओं की सुविधा के लिए वर्षों बाद यह संभव हो पाया है।