बंदे ने लड़की की आवाज में गाया ‘राज’ फिल्म का रोमांटिक गाना, वायरल VIDEO ने जीत लिया…


बंदे ने लड़की की आवाज में गाया गानाImage Credit source: Instagram/sachin.femalevoice
भारत में टैलेंट की कोई कमी नहीं है. यहां एक से बढ़कर एक टैलेंटेड लोग हैं, जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहे हैं. कभी कोई गजब का डांस कर वायरल हो जाता है तो कभी किसी की दिलकश आवाज लोगों का दिल जीत लेती है. आजकल इंटरनेट पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदे ने लड़की की आवाज में ऐसा गाना गाया कि सुनकर हर कोई हैरान रह गया. उसकी आवाज इतनी सुरीली है कि उसे सुनने के लिए लोगों की भीड़ लग गई है. ऐसा टैलेंट हर किसी में नहीं होता कि वो लड़का होकर लड़की की आवाज में गाना गा दे और वो भी एकदम सुर में, पर इस बंदे में वो टैलेंट है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदा माइक पकड़े हुए है और गाना गा रहा है, लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि उसकी आवाज किसी लड़की जैसी लगती है. जैसे ही वो सुर लगाता है, आसपास बैठे लोग अवाक रह जाते हैं. किसी को यकीन ही नहीं होता कि ये आवाज किसी पुरुष की है. उसका गाना सुनकर ऐसा महसूस होता है जैसे कोई महिला सिंगर लाइव परफॉर्म कर रही हो. अगर आप आंखें बंद करें तो हूबहू उसकी आवाज लड़की जैसी ही लगती है. उसकी आवाज में लड़कियों जैसी मिठास और नजाकत दोनों है, जो लोगों का मन मोह लेती है. इस बंदे का नाम सचिन बताया जा रहा है.
24 लाख बार देखा गया वीडियो
इस दिल छू लेने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर sachin.femalevoice नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.4 मिलियन यानी 24 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 88 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख किसी ने कमेंट किया है कि ‘भाई, ये तो कमाल का गिफ्ट मिला है आपको’, तो दूसरे यूजर ने कमेंट किया है, ‘मैंने पहले तो समझा कि बैकग्राउंड में कोई लड़की गा रही है, लेकिन जब देखा कि ये बंदा गा रहा है तो हैरान रह गया’. वहीं, एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘अब तो भाई को घरवालों की फरमाइशें पूरी करने में भी आसानी होगी, लड़की के गाने भी खुद गा लिया करेगा’.