*जीवंत हुआ महिषासुर मर्दन का प्रसंग,देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी…- भारत संपर्क

0
*जीवंत हुआ महिषासुर मर्दन का प्रसंग,देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी…- भारत संपर्क

जशपुरनगर। नवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को यहां के देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी बालाजी में गरबा उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ किया गया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इस गरबा महोत्सव को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत देवी दुर्गा के सामने विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा द्वारा गरबा में दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें स्कूल के प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों ने भाग लिया। आरती के पश्चात विद्यालय प्रांगण में नवदुर्गा के नौ रूपों को दिखाया गया और विद्यालय की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने दुर्गा के नौ रूपों के बारे में बताया और साथ ही साथ गरबा क्यों मनाया जाता है, गरबा बनाने का क्या उद्देश्य है यह भी बताया। देवी दुर्गा के महिषासुर मर्दन की कहानी को नाटक के रूप में पेश किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।इसके बाद पारंपरिक गुजराती संगीत और ढोल की ताल पर बच्चों और उनके अभिभावकों ने सुंदर गरबा प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

विद्यालय के उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति विद्यार्थियों में जागरूकता लाना तथा उन्हें अपने सांस्कृतिक मूल्यों से जोड़ना था। स्कूल प्रशासन ने इस आयोजन को एक सांस्कृतिक शिक्षा के मंच के रूप में प्रस्तुत किया, जहाँ बच्चों को सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सामूहिकता, अनुशासन और परंपरा के महत्व को भी समझाया गया।

डी पी एस प्राइमरी बालाजी के नन्हे बच्चों ने भी रंग-बिरंगे परिधानों में मनमोहक गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने माता रानी के स्वागत में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और पूरे माहौल को उल्लासमय बना दिया। कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित थे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा, “गरबा उत्सव केवल एक नृत्य नहीं, बल्कि यह हमारी संस्कृति, एकता और भक्ति का प्रतीक है। हम चाहते हैं कि हमारे विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी संस्कृति से भी गहराई से जुड़े रहें।”
कार्यक्रम का समापन सभी उपस्थित लोगों द्वारा एक साथ सामूहिक गरबा खेलकर किया गया, जिसमें अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राओं ने एक साथ भाग लेकर एकता और समरसता का संदेश दिया।

देव पब्लिक स्कूल के प्राचार्य आशीष डेगवेकर ने कहा कि स्कूल द्वारा आयोजित यह गरबा उत्सव न केवल मनोरंजन और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति का माध्यम बना, बल्कि विद्यार्थियों में भारतीय परंपराओं के प्रति गर्व और आत्मीयता की भावना भी जाग्रत करने में सफल रहा।
कार्यक्रम में विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा डायरेक्टर सुनीता सिन्हा प्राचार्य आशीष डेगवेकर उप प्राचार्य एरिक सोरेंग एकेडमिक उप प्राचार्य मालविका डिगवेकर डीपीएस प्राइमरी बालाजी की प्राचार्य जयंती सिन्हा एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पटवारी विनोद चार माह से लापता, पत्नी ने दर्ज कराई गुमशुदगी…- भारत संपर्क| *जीवंत हुआ महिषासुर मर्दन का प्रसंग,देव पब्लिक स्कूल एवं डीपीएस प्राइमरी…- भारत संपर्क| बाबर आजम की पाकिस्तान की टीम में होगी एंट्री? एशिया कप के फाइनल से पहले आई … – भारत संपर्क| बंदे ने लड़की की आवाज में गाया ‘राज’ फिल्म का रोमांटिक गाना, वायरल VIDEO ने जीत लिया…| भारत को UNSC में स्थायी सीट मिलनी चाहिए…इस पड़ोसी देश ने दिया खुला समर्थन – भारत संपर्क