Thalapathy Vijay: फिल्मी दुनिया से राजनीति तक, हर दिल पर राज करते हैं थलपति… – भारत संपर्क


थलपति विजय
थलपति विजय फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, उन्होंने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. एक्टर की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है, उनके फैंस ने उन्हें थलपति का टैग भी दिया है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री का नाम आते ही सबसे पहले जिन सुपरस्टार्स की चर्चा होती है, उनमें थलपति विजय का नाम जरूर आता है. चेन्नई में 22 जून 1974 को जन्मे विजय का पूरा नाम सी. जोसेफ विजय है. एक्टर तमिल फिल्म डायरेक्टर एस ए चंद्रशेखर और सिंगर शोभा चंद्रशेखर के बेटे हैं
थलपति विजय ने फिल्मी दुनिया में काफी नाम कमाया है, हालांकि एक्टर ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. विजय ने साल 1984 में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. लेकिन, एक्टर को लोगों के बीच में असली पहचान उनकी फिल्म ‘नालैया थीरपू‘ से मिली, जो कि साल 1992 में आई थी. इस फिल्म में उन्होंने पहली बार लीड एक्टर का किरदार निभाया थी. शुरुआती फिल्मों में उन्हें उतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने अपने एक्टिंग, डांस और एक्शन से दर्शकों का दिल जीत लिया.
आने वाली है आखिरी फिल्म
तीन दशक के अपने करियर में थलपति विजय ने 68 फिल्मों में काम किया है. उनकी कई फिल्में ब्लॉकबस्टर साबित हुई और साथ ही 100 करोड़ क्लब का हिस्सा बनी हैं. हालांकि, एक्टर अपनी आखिरी फिल्म पर काम कर रहे हैं, जिसका टाइटल जन नायगन है. ये फिल्म साल 2026 के शुरुआती महीने में रिलीज होने वाली है, हालांकि फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि इसके बाद एक्टर फिल्मों में नजर नहीं आएंगे.
फैन फॉलोइंग है कमाल
फिल्मों की दुनिया के बाद से अब एक्टर राजनीति की दुनिया में सक्रिय होने वाले हैं. लाखों-करोड़ों फैंस उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के साथ-साथ राजनीति में भी सफल होते देखना चाहते हैं. एक्टर की आखिरी फिल्म उनके फैंस को ही डेडिकेट की गई है. एक्टर की फैन फॉलोइंग का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्मों को केवल तमिलनाडु ही नहीं, बल्कि पूरे भारत और विदेशों में भी बड़े स्तर पर देखा जाता है. पर्सनल लाइफ की बात करें, तो उन्होंने 1999 में उन्होंने संगीता सोर्नालिंगम से शादी की थी, उनके दो बच्चे हैं जेसन संजय और दिव्या साशा हैं.