आउटफिट से ज्वेलरी तक…महाअष्टमी पर ऐसे क्रिएट करें परफेक्ट बंगाली लुक


Tips To Create Prefect Bengali Look
बंगाल में दुर्गा पूजा सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं है, बल्कि ये एक इमोशन है, जिसमें कल्चर, हेरिटेज और पारंपरिक पहनावे को सेलिब्रेट किया जाता है. ढाक की थाप के साथ नवरात्रि दुर्गा पूजा शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर को महाअष्टमी सेलिब्रेट की जाएगी. बंगाल के अलावा देशभर में मां दुर्गा के भव्य पंडाल लगते हैं और उत्तर भारत में भी कई जगहों पर बंगाली थीम भी रखी जाती है. इन इवेंट्स में बंगाली ट्रेडिशन के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना के साथ ही धुनुची नृत्य भी होता है. दुर्गा पूजा का फेस्टिवल सेलिब्रेट कर रहे हो या फिर नवरात्रि के दौरान ऐसे किसी इवेंट में जाना हो तो बिना बंगाली लुक के अधूरा सा लगता है.
दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली लुक फेमिनिन एलिगेंस और डिवाइन वूमनहुड को दिखाता है. सदा लाल साड़ी, ड्रेपिंग स्टाइल से लेकर माथे पर बिंदी तक…परफेक्ट बंगाली लुक क्रिएट करने के लिए जरूरी है कि छोटे-छोटे एलिमेंट्स की डिटेलिंग का ध्यान रखा जाए. चलिए जान लेते हैं कि आप कैसे एक परफेक्ट बंगाली लुक क्रिएट कर सकती हैं.
पारंपरिक साड़ी चुनना है जरूरी
दुर्गा पूजा के दौरान बंगाली लुक ये बहुत जरूरी है कि आप साड़ी का सही कलर चुनें. इसके लिए सबसे बढ़िया रहता है कि आप पारंपरिक गरद साड़ी (लाल पाड़ साड़ी) पहननी चाहिए. ये वाइट कलर की साड़ी होती है, जिसका पल्लू और बॉर्डर रेड कलर का होता है. महीन रेशम से बनी ये साड़ी बेहद खूबसूरत लगती है. दरअसल दुर्गा पूजा में ये साड़ी इसलिए पहननी चाहिए क्योंकि लाल शक्ति को दर्शाता है, जबकि सफेद पवित्रता और शुद्धता का प्रतीक माना गया है. आप बनारसी साड़ी भी वियर कर सकती हैं, लेकिन कोशिश करें कि ये वाइट और रेड कलर में ही हो.
ट्रेडिशनल बंगाली ड्रेपिंग
बंगाली लुक क्रिएट करना है तो ड्रेप (साड़ी को बांधने का तरीका) परफेक्ट होना चाहिए. इसके लिए आप साड़ी को एडप्योर ड्रेप में बांधें जो ट्रेडिशनल स्टाइल है और इसे परफेक्ट बनाने के लिए पल्लू में रिंग जैसी एसेसरीज भी एड करें.
ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनें
पारंपरिक बंगाली लुक के लिए आप ज्वेलरी का डिजाइन भी ट्रेडिशनल ही चुनें. इसके लिए आप गोल्डन चोकर, स्टैक्ड नेकलेस, चंकी बैंगल्स पहन सकती हैं. वहीं बंगाल में शादीशुदा महिलाएं शाका पोला पहनती हैं, ऐसे में अगर आप भी मैरिड हैं तो लुक में इसे एड करें. एक स्टेटमेंट नोज रिंग आपके बंगाली लुक को कंप्लीट करेगी. अगर हैवी ज्वेलरी वियर नहीं करनी है तो ऑक्सिडाइज एसेसरीज से इसे एक्सचेंज कर सकती हैं. इससे लुक में मॉर्डन टच एड हो जाएगा.
मेकअप लुक रखें ऐसा
बंगाली मेकअप की बात करें तो आंखों को हाइलाइट करने पर ज्यादा फोकस रखें. इसमें काजल से भरी आंखों के साथ विंग्ड लाइनर अच्छा लगता है. रेड और गोल्डन आईशैडो चुनें, माथे पर लोग लाल बिंदी और रेड लिपस्टिक के साथ लुक कंप्लीट करें. चाहे तो लिपस्टिक का कलर स्किन टोन के हिसाब से रखा जा सकता है.
परफेक्ट हेयर स्टाइल
आप सिंपल स्लीक बन बना सकती हैं जो अच्छा लुक देता है या फिर फ्रंट से दोनों साइड के बालों को दो पार्ट में करके ट्विस्ट बनाकर पीछे पिनअप करें और फिर सारे बालों का जूड़ा बना लें. इसे शाउली (हरसिंगार), चमेली, या गुलाब के फूलों से डेकोरेट करें. फेस कवरिंग के लिए फोरहेड के पास से सॉफ्ट हेयर वेव्स को खुला रखें.