पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश का प्रबंधन पर सीधा हमला, हक की लड़ाई…- भारत संपर्क
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश का प्रबंधन पर सीधा हमला, हक की लड़ाई के लिए जेल भी जाना पड़े तो पीछे नहीं
कोरबा/हरदीबाजार। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुक्रवार को हरदीबाजार की जनसभा में एसईसीएल दीपका प्रबंधन पर सीधा हमला बोला। वही मंच से गरजते हुए श्री बघेल ने कहा अपने हक की लड़ाई लड़नी होगी, चाहे इसके लिए जेल ही क्यों न जाना पड़े। अगर आप चुप रहे तो अपने अधिकारों से वंचित रह जाएंगे। वही सभा में उमड़ी भारी भीड़ के सामने श्री बघेल ने प्रबंधन को चेतावनी दी कि यदि भूविस्थापितों और प्रभावित ग्रामीणों की जायज मांगों को पूरा नहीं किया गया, तो कांग्रेस के 35 विधायक विधानसभा से निकलकर हरदीबाजार में धरने पर बैठ जाएंगे। वही श्री बघेल की बड़ी घोषणाएँ मुआवजा 2025 की दरों पर दिया जाए। भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के अनुसार शहरी क्षेत्र में दोगुना मुआवजा, ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना मुआवजा,पहले सर्वे और विस्थापन की व्यवस्था हो, उसके बाद ही मकान तोड़े जाएं। वही 2004 के बाद की जमीन रजिस्ट्री को भी मान्यता दी जाए। वही कटघोरा के पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने दो टूक कहा, जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक 1 इंच जमीन भी प्रबंधन को नहीं दी जाएगी। वही छत्तीसगढ़ के गांधी कहे जाने वाले बोधराम कंवर ने सवाल उठाया- जब बाकी सभी कानून में संशोधन हो सकता है तो एसईसीएल के कानून में क्यों नहीं? वही ग्रामीणों की भारी मौजूदगी में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के तल्ख तेवरों से जनसभा स्थल रणभूमि जैसा माहौल बन गया। वही एसईसीएल प्रबंधन में इस चेतावनी के बाद खलबली मच गई है।
बॉक्स
हरदीबाजार आगमन पर पूर्व सीएम का किया गया स्वागत
कोरबा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भू विस्थापितों की समस्याओं को लेकर हरदीबाजार आगमन हुआ। इस अवसर पर उनके साथ पूर्व खनिज विकास निगम बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पादप बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर विशेष रूप से उपस्थित रहे। जहां कोरबा लोकसभा युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष श्याम नारायण सोनी के नेतृत्व में सैकड़ो एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के सदस्यों के साथ कॉलेज चौक के पास भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से राष्ट्रीय सोशल मीडिया समन्वयक अभय तिवारी, एनएसयूआई के ग्रामीण जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर, शहर जिला अध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा, दीपचंद केसरवानी, रवि कुमार सोनी, प्रदेश युवा कांग्रेस महामंत्री शहजाद आलम, दीपेश यादव, कुलदीप राठौर, आशुतोष वर्मा, कमल चंद्रा, विपिन चौरसिया,अभिषेक सिंह, आशिफ खान, यशवर्धन, दीपेश यादव, वेंडी, सौरभ, निखिल, राऊनित कुलदीप, तुला राम सहित अनेक एनएसयूआई व युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।