गजब की जुगलबंदी…’नदिया के पार’ का गाना गाकर जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल


ऐसी जुगलबंदी देखी है कभी?Image Credit source: Instagram/pooja.pura.3
देश में टैलेंटेड सिंगर्स की कमी नहीं है. ऐसे सिंगर्स भरे पड़े हैं, जो अपनी आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं. सोशल मीडिया पर भी ऐसे सिंगर्स के वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसमें ऐसी गजब की जुगलबंदी देखने को मिलती है कि दिल खुश हो जाता है. दरअसल, इस वीडियो में एक शख्स और एक महिला ने मिलकर ‘नदिया के पार’ फिल्म का मशहूर गाना ‘कौन दिशा में’ गाया है. उनकी मधुर आवाज और तालमेल देखकर यकीनन आप उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों सिंगर्स ने अपने-अपने हाथों में माइक थामा हुआ है और गाना शुरू करते हैं. शुरुआत महिला करती है और उसके बाद शख्स की बारी आती है. जैसे ही वो गाना शुरू करते हैं, वहां मौजूद लोग मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. दोनों की आवाज में इतनी मिठास और सुरों में इतना तालमेल है कि सुनने वालों को असली सिंगर्स की याद आ जाए. ये वायरल वीडियो साबित करता है कि असली टैलेंट वहीं है, जो सीधे लोगों के दिलों को छू जाए. ‘नदिया के पार’ के इस गाने पर की गई जुगलबंदी में यहीं देखने को मिलता है. यकीनन आप इस गाने को सुनकर खूब एंजॉय करेंगे.
25 लाख बार देखा गया वीडियो
इस दिल छू लेने वाले सिंगिंग वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर pooja.pura.3 नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2.5 मिलियन यानी 25 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि 87 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख लोगों ने इस जुगलबंदी की जमकर तारीफ की है. किसी ने लिखा है, ‘भाई, दिल खुश कर दिया. आजकल ऐसे लाइव टैलेंट कम ही देखने को मिलते हैं’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘नदिया के पार का गाना तो पहले ही दिल छू लेता है, लेकिन आप दोनों ने तो इसे और खास बना दिया’. वहीं, कुछ तो ये भी कह रहे हैं कि इन्होंने ओरिजनल से भी बढ़िया गाया है.