ऑनलाइन नामांकन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन…- भारत संपर्क
ऑनलाइन नामांकन आवेदन की प्रक्रिया शुरू, 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने अंतिम अवसर
कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी बिलासपुर से संबद्ध शासकीय व निजी कॉलेजों में यूजी प्रथम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को यूनिवर्सिटी का नामांकन नंबर लेना अनिवार्य है। इसके लिए यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन नामांकन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। छात्र-छात्राओं को 6 अक्टूबर तक ऑनलाइन नामांकन आवेदन करने अंतिम अवसर दिया गया है। इसके बाद अगर कोई छात्र आवेदन करना चाहेगा तो उसे विलंब शुल्क देना होगा।अटल बिहारी वाजपेयी यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार यूनिवर्सिटी के शिक्षण विभाग, संबद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय कॉलेजों में स्नातक, स्नातकोत्तर अथवा डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में नव प्रवेशित नियमित छात्र जो यूनिवर्सिटी के परीक्षा में पहली बार शामिल होंगे उन्हें यूनिवर्सिटी के अधिकृत वेब पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। नामांकन की प्रक्रिया के साथ ही निर्धारित नामांकन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करनी होगी।