Selena Gomez Wedding: 33 की उम्र में सेलेना गोमेज ने रचाई शादी, पति से इतनी अमीर… – भारत संपर्क

0
Selena Gomez Wedding: 33 की उम्र में सेलेना गोमेज ने रचाई शादी, पति से इतनी अमीर… – भारत संपर्क
Selena Gomez Wedding: 33 की उम्र में सेलेना गोमेज ने रचाई शादी, पति से इतनी अमीर हैं सिंगर

सेलेना गोमेज ने किससे की शादी?

Selena Gomez Wedding: हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज ने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है. वो 33 की उम्र में म्यूजिक प्रोड्यूसर एंड सॉन्ग राइटर बैनी ब्लैंको संग शादी के बंधन में बंधी हैं. नई जिंदगी की शुरुआत करके एक्ट्रेस भी सुपर एक्साइटेड और हैप्पी हैं. मिस से मिसेज बनते ही सेलेना गोमेज ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. दुनियाभर से उनकी वेडिंग की तस्वीरों को प्यार मिल रहा है. व्हाइट वेडिंग गाउन में सेलेना काफी खूबसूरत लग रही हैं. जबकि, उनके पति ने ब्लैक सूट पहना है.

साल 2024 दिसंबर में ही सेलेना गोमेज ने बैनी ब्लैंको के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत इससे काफी पहले ही हो गई थी. साल 2015 में दोनों ने पहली बार प्रोफेशनली कोलैबोरेट किया था. दरअसल दोनों सिल्विया के रिवाइवल एल्बम के लिए साथ आए थे. हालांकि, 2019 में फिर से हिट ट्रैक ‘आई कांट गेट इनफ’ के लिए साथ काम किया. दोनों ने दोस्ती के बाद ही डेटिंग शुरू की. अब शादी के बंधन में बंधे हैं.

बैनी की दुल्हन बनीं सेलेना, खूब जचा अंदाज

सेलेना गोमेज ने बैनी ब्लैंको के साथ इंस्टाग्राम पर वेडिंग की तस्वीरें शेयर की हैं. साथ ही फैन्स को गुड न्यूज दी है. व्हाइट वेडिंग गाउन में वो एकदम प्रिंसेस लग रही हैं. जिसके साथ उन्होंने मिनिमल ज्वैलरी पेयरअप की है. साइड पार्टेड हेयर स्टाइल के साथ ही मेकअप भी एकदम सटल ही रखा है. जबकि, ब्लैक सूट में सेलेना के पति ने भी खूब ध्यान खींचा. इस दौरान जिस तस्वीर पर सबकी निगाहें अटक गईं, वो है इंगेजमेंट रिंग. दरअसल उनकी डायमंड रिंग काफी खूबसूरत लग रही थी.

हालांकि, सेलेना गोमेज की तस्वीरों पर भी लोगों ने काफी प्यार दिया है. दोनों ने वेडिंग फोटोशूट में रोमांटिक पोज दिए हैं. एक दूसरे की बाहों में डूबे स्टार्स की सिजलिंग केमिस्ट्री सबको पसंद आ रही है. उन्होंने वेडिंग तस्वीरों के साथ शादी की डेट भी बताई है. दरअसल 27 सितंबर, 2025 को दोनों एक दूजे के हो गए हैं. दोनों को नई जिंदगी की शुरुआत के लिए सबका प्यार मिल रहा है. इस जोड़ी को पहले भी काफी प्यार मिलता रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Selena Gomez Wedding: 33 की उम्र में सेलेना गोमेज ने रचाई शादी, पति से इतनी अमीर… – भारत संपर्क| UN में जयशंकर के भाषण पर रिएक्शन देकर फंसा पाकिस्तान, खुद को मान बैठा आतंक का गढ़ – भारत संपर्क| *मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर फरसाबहार में 37.80 करोड़ की लागत…- भारत संपर्क| गजब की जुगलबंदी…’नदिया के पार’ का गाना गाकर जीत लिया दिल, VIDEO हुआ वायरल