युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्… – भारत संपर्क

0
युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्… – भारत संपर्क

युवराज और धवन की मुश्किलें बढ़ी
1xBet Money Laundering Case: टीम इंडिया के पूर्व स्टार क्रिकेटर्स की मुसीबतें लगातार बढ़ रही हैं. ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet के प्रमोशन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच का सामना कर रहे दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह, शिखर धवन, सुरेश रैना और रॉबिन उथप्पा की लाखों-करोड़ों की संपत्ति जब्त होने जा रही है. ED इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच कर रही है, जिसमें इन दिग्गज क्रिकेटर्स से पूछताछ हो चुकी है और अब जल्द ही इन सितारों की संपत्तियां जब्त होने जा रही हैं.
ऑनलाइन बेटिंग और गेमिंग प्लेटफॉर्म 1xBet से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ED पिछले काफी वक्ते से जांच कर रही है. इस ऐप के प्रमोशन में दिग्गज भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती जैसे फिल्म स्टार्स भी शामिल थे. इस प्रमोशन के बदले बेटिंग ऐप की तरफ से इन सभी को एंडोर्समेंट फीस दी गई थी. मगर अब ED ने अपनी जांच में पाया है कि एंडोर्समेंट फीस से खरीदी गई संपत्ति ‘प्रोसीड्स ऑफ क्राइम’ यानि ‘अपराध से हुई कमाई’ का हिस्सा हैं.

ED की जांच के मुताबिक, इस ऐप के प्रमोशन से इन खिलाड़ियों को करोड़ों को कमाई हुई, जिससे ये संपत्तियां खरीदी गई हैं. साथ ही ED का मानना है कि कुछ सपत्तियां विदेशों में भी हो सकती हैं. ऐसे में इन सभी क्रिकेटर्स को अब करोड़ों का झटका लगने वाला है. हालांकि ये साफ नहीं है कि क्या ED विदेशों में भी संपत्तियां जब्त करने के लिए कोई कदम उठाएगी या नहीं. साथ ही किस क्रिकेटर ने देश के अंदर कितनी संपत्ति इस ऐप के प्रमोशन की एंडोर्समेंट फीस से खरीदी है, इसका खुलासा भी अभी नहीं हुआ है.
(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अमेरिका के मिशिगन में बवाल, चर्च में आगजनी और गोलीबारी – भारत संपर्क| IPS Rachita Juyal Story: 2014 में क्रैक किया UPSC, 2025 में दिया इस्तीफा, जानें…| आईटीआई अंबेडकर आवास कालोनी की चोरी का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से चोरी… – भारत संपर्क न्यूज़ …| युवराज-धवन और रैना की संपत्ति होगी जब्त, बेटिंग ऐप मामले में ED का कड़ा एक्… – भारत संपर्क| Selena Gomez Wedding: 33 की उम्र में सेलेना गोमेज ने रचाई शादी, पति से इतनी अमीर… – भारत संपर्क