बागपानी में हाथियों का उत्पात, तोड़ा मकान, दो मवेशियों को…- भारत संपर्क
बागपानी में हाथियों का उत्पात, तोड़ा मकान, दो मवेशियों को उतारा मौत के घाट, ग्रामीणों में दहशत
कोरबा। कटघोरा वनमंडल के पसान रेंज में गजराजों का उत्पात लगातार जारी है। यहां के तनेरा सर्किल में 54 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं जिनके द्वारा भारी उत्पात मचाया जा रहा है। बीती रात हाथियों के इस दल ने तनेरा क्षेत्र के बागपानी गांव में घुसकर जहां एक ग्रामीण के मकान को ढहा दिया, वहीं एक अन्य के घर के बाहर गोठान में बंधे दो मवेशियों को मार डाला। हाथियों द्वारा क्षेत्र में उत्पात मचाए जाने से क्षेत्रवासी काफी भयभीत हैं। ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला ने सुबह मौके पर पहुंचकर नुकसानी का आंकलन शुरू किया। वहीं पोस्टमार्टम के बाद मृत मवेशियों को उसके मालिक के हवाले कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार हाथियों ने जिस समय संबंध सिंह नामक ग्रामीण के घर को निशाना बनाया उस समय संबंध सिंह व उसके परिवार के सदस्य गहरी नींद में सो रहे थे। हाथियों की चिंघाड़ सुनकर अचानक जागे और घर के भीतर एक कमरे में छिपकर अपनी जान बचाने के साथ वन विभाग को सूचित किया, जिस पर हाथी ड्यूटी में तैनात कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। हाथियों के दल ने जंगल की ओर जाने से पहले एक ग्रामीण के घर के बाहर बंधी मवेशियों पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया।