IPS Rachita Juyal Story: 2014 में क्रैक किया UPSC, 2025 में दिया इस्तीफा, जानें…

0
IPS Rachita Juyal Story: 2014 में क्रैक किया UPSC, 2025 में दिया इस्तीफा, जानें…
IPS Rachita Juyal Story: 2014 में क्रैक किया UPSC, 2025 में दिया इस्तीफा, जानें कौन हैं रचिता जुयाल

आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफा केंद्र सरकार ने मंजूर कर लिया है.
Image Credit source: Dr.Ahtesham Siddiqui/ X

IPS Rachita Juyal Profile: आईपीएस रचिता जुयाल का इस्तीफा केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने निजी और पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए वीआरएस के लिए आवेदन किया था. इतनी जल्दी इस्तीफा देने कारण उनकी चर्चा हो रही है. वह उत्तराखंड में सतर्कता विभाग में पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात थी. आइए जानते हैं कि उन्होंने कब यूपीएससी सिविल सेवा पास की थी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने इस साल जून में निजी कारणों से राज्य के डीजीपी और मुख्य सचिव को अपना इस्तीफा सौंप दिया था. हालांकि उनके इस्तीफे पर अंतिम मुहर केंद्र सरकार द्वारा लगाई जानी थी, जो अब लग गई है. उनके पिता भी पुलिस इंस्पेक्टर रह चुके हैं.

IPS Rachita Juyal Profile: कब क्रैक किया था UPSC?

रचिता जुयाल ने 2014 में यूपीएससी सीएसई एग्जाम क्रैक किया था और चयन भारतीय पुलिस सेवा के लिए किया गया था. वह 2015 बैच उत्तराखंड कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं. महज 10 साल की सेवा के बाद ही उन्होंने इस्तीफा दे दिया. उनके पिता बीबीडी जुयाल भी पुलिस इंस्पेक्टर रह चुके हैं.

IPS Rachita Juyal Stroy: कब आई चर्चा में

वह तब चर्चा में आई थी, जब एसपी विजिलेंस रहते हुए उन्होंने पुलिस विभाग के एक सब-इंस्पेक्टर को ट्रैप किया था, जिसके बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया था. वह अल्मोड़ा और बागेश्वर जिलों में एसपी विजिलेंस रह चुकी हैं. उन्होंने कई भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की थी, जिसकी चर्चा राज्य भर में हुई थी.

IPS Rachita Juyal Education: कहां से की पढ़ाई?

रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने अपनी स्कूली और उच्च शिक्षा देहरादून में पूरी की हैं. बीबीए और एमबीए करने के बाद रचिता ने यूपीएससी सीएसई की तैयारी शुरू की थी. एक भाई और दो बहनों में सबसे बड़ी रचिता ने 29 साल की उम्र में पहले प्रयास में ही यूपीएससी क्रैक किया था. वह ​​धरमपुर की रहने वाली हैं.

ये भी पढ़ें – 2008 में बनी IAS, PM मोदी के रैली में हुई ऐसी गलती, छिन गया पद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ahaan Panday Next Film: ‘सैयारा’ के बाद अहान पांडे की लगी लॉटरी, संजय लीला… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में बढ़ता गन कल्चर दरअसल भाजपा की ही देन: बैज- भारत संपर्क| Jaunpur News: हाथ-पांव बांधे, बेडशीट में लपेटा फिर फेंका… नदी में तीन बच्… – भारत संपर्क| बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, 13 नेताओं को…| Viral Video: भाभी ने लाल साड़ी में किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस ऐसी नहीं हटा पाएंगे…