बिहार विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया ऐलान, 13 नेताओं को…


बीजेपी ने मेनिफेस्टो कमेटी का किया गठन
बिहार में विधानसभा चुनाव लेकर सभी राजनीतिक दलों ने तैयारी तेज कर दी है. चुनाव का अभी ऐलान होना बाकी है, लेकिन इससे पहले राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को पूरी तरह से मुकम्मल कर लेना चाहते हैं. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने बिहार की जनता के लिए अपने घोषणापत्र यानी मेनिफेस्टो पर काम करना शुरू कर दिया है.
बीजेपी हाईकमान ने एक घोषणापत्र (मेनिफेस्टो) कमेटी का गठन किया है जिसमें कुल 13 सदस्य शामिल किए गए हैं. बताया जा रहा है कि यही 13 सदस्य बीजेपी का घोषणापत्र तैयार करेंगे. माना जा रहा है कि यह कमेटी मेनिफेस्टो को तैयार करने के लिए बिहार के कई जिलों का दौरा भी कर सकती है जिससे जनता के बीच जाकर उनकी राय भी ली जाए.
पूर्व मंत्री समेत 13 नेताओं को मिली जगह
घोषणापत्र समिति में पूर्व मंत्री प्रेम कुमार, वरिष्ठ अधिवक्ता मनन मिश्रा, भीम सिंह, ऋतुराज सिन्हा, निवेदिता सिंह, देवेश कुमार, सुरेश रुंगटा, गुरु प्रकाश पासवान, अमृता भूषण, संतोष पाठक, अजीत चौधरी, सीता सिन्हा और सुनील राम को जगह दी गई है. यह कमेटी चुनावी वादों और पार्टी के दृष्टिकोण को जनता के सामने रखने का खाका तैयार करेगी.
बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी मेनीफेस्टो कमिटी की घोषणा करती है!#NDA4Bihar #NewBihar pic.twitter.com/fWl3iQjzBO
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) September 28, 2025
चुनाव अभियान समिति की भी घोषणा
इससे पहले बीजेपी ने चुनाव अभियान समिति की घोषणा भी की थी. पार्टी की ओर से जारी सूची में प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा नित्यानंद राय, राधा मोहन सिंह, मंगल पाण्डेय, डॉ. संजय जायसवाल, गोपाल नारायण सिंह, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे, राजीव प्रताप रूड़ी, सतीश चन्द्र दुबे और राजभूषण निषाद को रखा गया है.
शाहनवाज हुसैन को भी मिली जगह
इन नेताओं के अलावा चुनाव अभियान समिति में डॉ प्रेम कुमार, रेणु देवी, जनक राम, हरि सहनी, ऋतुराज सिन्हा, सैयद शाहनवाज हुसैन, रमा देवी, प्रदीप कुमार सिंह जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, गोपालजी ठाकुर और अशोक यादव को भी शामिल किया गया है.
मजबूती के साथ मैदान में उतरेगी बीजेपी
राजनीतिक हलकों में माना जा रहा है कि चुनाव से पूर्व बीजेपी संगठनात्मक और रणनीतिक स्तर पर पूरी मजबूती से मैदान में उतरने की तैयारी कर चुकी है. बीजेपी को अंदेशा है कि इस बार बिहार में हालात कुछ अलग हैं. यही वजह है कि बीजेपी ने अभी से ही जनता के बीच अपनी पैठ बनाना शुरू कर दिया है.