Jaunpur News: हाथ-पांव बांधे, बेडशीट में लपेटा फिर फेंका… नदी में तीन बच्… – भारत संपर्क

0
Jaunpur News: हाथ-पांव बांधे, बेडशीट में लपेटा फिर फेंका… नदी में तीन बच्… – भारत संपर्क

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब नदी में तीन बच्चों के शव बहने की जानकारी लोगों को मिली. दरअसल, आजमगढ़ के दीदारगंज और जौनपुर के खेतासराय थाना क्षेत्र की सीमा पर स्थित बेसव नदी में तीन बच्चों के शव मिलने से हड़कंप मच गया. बेडशीट में पत्थर के टुकड़े और बालू के साथ लपेटकर नदी में फेंके गए थे. तीनों बच्चों के हाथों में काला धागा बंधा मिला. नग्न अवस्था में तीनों मासूम के मिलने से हर कोई हैरान है. खेतासराय पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते दिया और मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, नदी में मिले तीनों बच्चों के शव की शिनाख्त हो गई है. तीनों बच्चे बनवासी समाज के हैं. पुलिस के मुताबिक, तीनों मृतक बच्चे आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. बनवासी समाज के लोगों ने डेंगू से मौत होने पर तीनों बच्चों को नदी में प्रवाहित किया था.

जांच में जुटी पुलिस
नदी में तीन बच्चों के शव होने की जानकारी मिलने पर मौके पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बच्चों की शिनाख्त होने की जानकारी भी सामने आई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक बच्चों से गहन पूछताछ की जा रही है.
शवों की हुई शिनाख्त
थाना खेतासराय थाना पुलिस को रविवार शाम करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि आजमगढ़ बॉर्डर पर स्थित सोंगर भादो पुलिया के नीचे बेसो नदी में 3 शव बह रहे है. सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंची. नदी से तीनों शवों को बाहर निकाला गया. शव बच्चों के थे जिसमें से एक बच्ची, जिसकी उम्र 6 वर्ष, एक लड़का जिसकी उम्र 4 वर्ष, तथा एक बच्चा जिसकी उम्र 2 वर्ष है. तीनों शव सफेद कफन में लपेटकर बेडशीट में बंधे थे. बच्चों के पैर में काला धागा बांधा हुआ है. देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नदी में शव का प्रवाह किया हुआ है. तीनों शवों की शिनाख्त हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajgarh News: कठिन तपस्या के बाद पेड़ से प्रकट हुईं थीं मां, फिर किए कई चमत… – भारत संपर्क| Ahaan Panday Next Film: ‘सैयारा’ के बाद अहान पांडे की लगी लॉटरी, संजय लीला… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में बढ़ता गन कल्चर दरअसल भाजपा की ही देन: बैज- भारत संपर्क| रक्षित आरक्षी केंद्र में पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्य शिविर…- भारत संपर्क| Jaunpur News: हाथ-पांव बांधे, बेडशीट में लपेटा फिर फेंका… नदी में तीन बच्… – भारत संपर्क