टीम इंडिया ने बिना एशिया कप ट्रॉफी के किया सेलिब्रेट, मगर इन 4 खिलाड़ियों न… – भारत संपर्क

0
टीम इंडिया ने बिना एशिया कप ट्रॉफी के किया सेलिब्रेट, मगर इन 4 खिलाड़ियों न… – भारत संपर्क

टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के किया सेलिब्रेटImage Credit source: Instagram
एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बावजूद टीम इंडिया ने चैंपियन बनने के बाद टूर्नामेंट की ट्रॉफी नहीं ली. दुबई में हुए फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और 9वीं बार ये टूर्नामेंट अपने नाम किया. मगर इसके बाद टीम इंडिया को चैंपियन बनने के बाद ट्रॉफी उठाने का मौका नहीं मिला और बिना ट्रॉफी के ही टीम इंडिया लौट आई. इसकी वजह बनी एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं. टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था. हालांकि, भारतीय टीम के 4 खिलाड़ियों ने जरूर इस दौरान अपने अवॉर्ड लिए.
दुबई में रविवार 28 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता. मगर टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर विवाद हो गया. भारतीय टीम ने PCB और ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी अध्यक्ष होने के साथ ही पाकिस्तान सरकार में मंत्री भी हैं. साथ ही उन्होंने भारतीय टीम और भारत को लेकर विवादित पोस्ट भी किए थे. इसके चलते ही टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया.

टीम ने नहीं ली ट्रॉफी, इन 4 खिलाड़ियों ने लिए अवॉर्ड
वहीं मोहसिन नकवी भी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि ACC के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष होने के नाते वो ही ट्रॉफी देंगे. इसके चलते प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काफी देरी हो गई और मैच खत्म होने के सवा घंटे बाद ये सेरेमनी हुई. इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो अपने मेडल लिए लेकिन टीम इंडिया ने अपने विनर्स मेडल लेने से इनकार कर दिया. साथ ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया.
हालांकि, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने जरूर अवॉर्ड लिए. शिवम दुबे के गेम चेंजर अवॉर्ड मिला, तो वहीं कुलदीप यादव को वैल्यू प्लेयर अवॉर्ड के 15 हजार डॉलर मिले. वहीं तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने, जिसके लिए उन्हें 15 हजार डॉलर के साथ ही ट्रॉफी और कार भी मिली. मगर इन सभी खिलाड़ियों को अवॉर्ड नकवी के बजाए दूसरे अधिकारियों ने दिए.
बिना ट्रॉफी के टीम ने मनाया जश्न
आखिरकार प्रेजेंटेशन सेरेमनी बिना ट्रॉफी दिए ही खत्म हुई. कमेंटेटर साइमन डूल ने कहा भी कि टीम इंडिया अपनी ट्रॉफी आज नहीं लेगी. हालांकि, इसके बाद जब नकवी समेत सभी अधिकारी स्टेज से चले गए, पूरी टीम इंडिया उस स्टेज पर पहुंची और बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाने लगे. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी देने की नकल करते हुए खूब मजे लिए और फोटो खिंचवाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लंदन में मस्जिद के बाहर गैंगवार, चाकूबाजी में कई लोग घायल – भारत संपर्क| टीम इंडिया ने बिना एशिया कप ट्रॉफी के किया सेलिब्रेट, मगर इन 4 खिलाड़ियों न… – भारत संपर्क| Rajgarh News: कठिन तपस्या के बाद पेड़ से प्रकट हुईं थीं मां, फिर किए कई चमत… – भारत संपर्क| Ahaan Panday Next Film: ‘सैयारा’ के बाद अहान पांडे की लगी लॉटरी, संजय लीला… – भारत संपर्क| छत्तीसगढ़ में बढ़ता गन कल्चर दरअसल भाजपा की ही देन: बैज- भारत संपर्क