झुंड से अलग हुए दो हाथी, ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट करने वन…- भारत संपर्क

0

झुंड से अलग हुए दो हाथी, ग्रामीणों में दहशत, अलर्ट करने वन विभाग करा रहा मुनादी

कोरबा। कटघोरा वनमंडल में हाथी समस्या समाप्त होने का नाम ही नहीं ले रहा है। यहां की पसान रेंज के तनेरा सर्किल में 54 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं। जिनमें से दो दंतैल हाथी बीती रात झुंड से अलग हो गए और गांव के आसपास मंडराने लगे। दंतैल हाथियों के अलग घूमने तथा गांव के पास मंडराने से ग्रामीणों को खतरा बढ़ गया है, जिसे देखते हुए वन विभाग ने तनेरा व आसपास के गांव में ग्रामीणों को मुनादी कराकर सतर्क कर दिया है। उनसे कहा गया है कि घर से बाहर निकलते समय सावधानी बरतें। जहां दो दंतैल झुंड से अलग हो गया है, वहीं 41 हाथी तनेरा के बिलासपुर पारा स्थित कोसाबाड़ी में डेरा डाले हुए हैं।जबकि 11 हाथी इस दल से कुछ ही दूरी पर विचरण कर रहे हैं। बड़ी संख्या में हाथियों के मौजूद रहने से क्षेत्र में दहशत का वातावरण बना हुआ है। ज्ञात रहे हाथियों का यह दल पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में सक्रिय है, जो दिन भर जंगल में रहने के बाद रात में वहां से निकलते हैं और खेतों में पहुंचकर फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहे हैं। दो दिन पहले हाथियों के दल ने जहां दो मवेशियों को हमला कर मौत के घाट उतार दिया था वहीं बीती रात हाथियों के दल ने खेतों में पहुंचकर फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: अब शुरू होगी वर्ल्ड कप की जं… – भारत संपर्क| UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा… – भारत संपर्क| World Heart Day 2025: बच्चों में भी बढ़ रही है हार्ट से जुड़ी समस्या, एक्सपर्ट…| Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड… – भारत संपर्क| 241 करोड़ रुपए कमाए… प्रशांत किशोर ने सामने रखा जन सुराज की फंडिंग का…