Asia Cup Final: टीम इंडिया के ‘छोटू फैन’ ने पाकिस्तान को धो डाला, कही ऐसी बात कि…


टीम इंडिया की जीत पर बच्चे ने दिया गजब का रिएक्शनImage Credit source: X/@ANI
Asia Cup 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धूल चटाकर 9वीं बार यह खिताब अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक जीत के बाद देश भर में जश्न का माहौल है. लेकिन, इस वक्त सोशल मीडिया पर रायपुर के एक छोटे से फैन का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. इस बच्चे ने अपनी बात कहने के अंदाज और ‘थू’ वाले डायलॉग से पाकिस्तान टीम को शर्मसार कर दिया है.
न्यूज एजेंसी ANI ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें टीम इंडिया का यह नन्हा फैन अपनी जीत से बहुत खुश नजर आ रहा है. जब रिपोर्टर बच्चे से सवाल करता है तो वह कहता है, अरे पाकिस्तान को तो हर दिन हारना ही रहता है. जब देखो तो हारता है. अरे पाकिस्तान कुछ तो करके दिखा, थू.
बच्चे का यह ‘थू’ वाला डायलॉग इतना प्रभावी था कि लोग इसे पाकिस्तान टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर अंतिम मुहर मान रहे हैं. इस बच्चे का रिएक्शन बताता है कि भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के बीच पाकिस्तान टीम को किस नजर से देखा जा रहा है.
बच्चे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेटिजन्स को उसका बेबाक अंदाज और जश्न मनाने का तरीका खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा, शायद माइक को अफरीदी का मुंह समझकर थूक दिया. दूसरे ने कहा, थू बड़ा जोरदार था.
शर्म से डूब जाएंगे सलमान आगा?
दरअसल, एशिया कप के इस महामुकाबले के पहले और बाद में दोनों ही टीमों के बीच काफी बयानबाजी देखने को मिली थी. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस बच्चे का डायलॉग पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के लिए एक बड़ी शर्म की बात बन गई है. ऐसा इसलिए, क्योंकि पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने जिस तरह पाकिस्तान को धोया है, वह हार पाकिस्तान को लंबे समय तक याद रहेगी. ये भी देखें: पाकिस्तान Asia Cup नहीं जीता, तो किसने किया शहबाज शरीफ के नाम से यह पोस्ट वायरल?
यहां देखिए छोटू फैन का वीडियो
#WATCH | Raipur, Chhattisgarh | A young fan of the Indian Cricket Team says, “India defeats Pakistan every time. ‘Aree Pakistan kuch toh kar ke dikha’…” pic.twitter.com/KjgXEQeGUM
— ANI (@ANI) September 28, 2025