Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड… – भारत संपर्क

0
Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड… – भारत संपर्क

मौलाना तौकीर रजा
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के मामले में दर्ज FIR ने मौलाना तौकीर रजा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. FIR कॉपी के मुताबिक, इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख तौकीर रजा को मुख्य आरोपी बताया गया है. एफआईआर में जिक्र है कि तौकीर ने प्रदर्शनकारियों को भड़काने के लिए कहा था, ‘आज शहर का माहौल बिगाड़ना है, चाहे इसमें पुलिसवालों की हत्या भी करनी पड़ी और हमें मुस्लिमों की ताकत दिखानी है.’
प्रदर्शन में अपराधियों को बुलाया गया था. वहां भीड़ में से कुछ ने नारे लगाए गुस्ताख नबी की एक सजा सर तन से जुदा जिस से भीड़ उग्र हुई, भीड़ सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी कर रही थी. नारे लगाते हुए भीड़ ने कहना शुरू किया कि मौलाना तौकीर रजा ने कहा था कि शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए अगर किसी पुलिसवालों की हत्या भी करनी पड़ी और मुस्लिमों की ये ताकत भी दिखानी है.

अवैध हथियारों से जान से मारने के लिए की फायरिंग
एफआईआर के मुताबिक, भीड़ ने पुलिस पर अवैध हथियारों से जान से मारने के मकसद से फायरिंग की. पुलिसवालों के डंडे छीने और हमला किया पुलिसवालों के बैच नोचे गए. कांच की बोतलों से पेट्रोल बम पुलिस पर फेंके गए जिससे कई पुलिसवाले घायल हो गए. पुलिस पर धारदार हथियार से हमला किया गया, जिसमें कई पुलिसवाले घायल हो गए.
ये भी पढ़े-Bareilly Violence: एक साथ कैसे बंद हो जाता है पूरे शहर का इंटरनेट? जानें सरकार का पूरा सिस्टम
FIR में खुलासा हुआ कि बरेली हिंसा सोची समझी साजिश के तहत करवाई गई. आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा और आईएमसी के नदीम और आईएमसी के पदाधिकारियों ने सोच समझ कर पहले से प्लान बनाकर साजिश के तहत इसे जानबूझकर अंजाम दिलवाया गया. हिंसा के बाद पुलिस को मौके से बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बरामद हुए जिसका इस्तेमाल पुलिस पर हमले के लिए किया गया था.
शुक्रवार को जिले में उस समय तनाव फैल गया जब पुलिस ने ‘आई लव मुहम्मद’ के प्लेकार्ड्स लिए हुए लोगों को इकट्ठा होने से रोका और भीड़ में से कुछ लोगों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने और नारे लगाने पर उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया.
डीआईजी ने क्या कहा था?
उप-निरीक्षक महानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी ने कहा कि योजना रजा द्वारा की गई थी और यह पिछले सात दिनों से चल रही थी. रजा के बनाए गए वीडियो, जिसमें लोगों को मैदान में बुलाने का आह्वान किया गया था. उन्होंने कहा कि हिंसा को फैलाने के लिए एक ऑनलाइन टूलकिट का इस्तेमाल किया जा रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: अब शुरू होगी वर्ल्ड कप की जं… – भारत संपर्क| UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा… – भारत संपर्क| World Heart Day 2025: बच्चों में भी बढ़ रही है हार्ट से जुड़ी समस्या, एक्सपर्ट…| Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड… – भारत संपर्क| 241 करोड़ रुपए कमाए… प्रशांत किशोर ने सामने रखा जन सुराज की फंडिंग का…