पाटीदार भवन में दिख रही गुजरात के गरबा की झलक- भारत संपर्क
पाटीदार भवन में दिख रही गुजरात के गरबा की झलक
कोरबा। नवरात्र पर्व पर कोरबा में गरबा के रंग खूबसूरती के साथ अगर नजर आ रहे हैं तो वह जगह है ट्रांसपोर्टनगर का पाटीदार समाज भवन। लगभग 4 दशक पहले यहां पर गुजराती समाज ने गरबा की शुरूआत की। समय के साथ इसका कलेवर बदला, लेकिन संदर्भ से लेकर मूल्य और परंपराएं यथावत हैं। गरबा के वास्तविक स्वरूप को दर्शाने का काम यहां हो रहा है। कहा जा सकता है कि गुजरात के गरबा की झलक इस स्थान पर दिख रही है। आयोजकों ने बताया कि नवरात्र उनके लिए इस मायने में बेहद खास है।