UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा… – भारत संपर्क

0
UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा… – भारत संपर्क
UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा भाषण

संयुक्‍त राष्‍ट्र

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 80वें सत्र में कई देशों ने स्पीच दी. इस मौके पर जहां अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पीच को लाखों लोगों ने तो सुना ही. वहीं, कई ऐसे भी छोटे देश हैं जिनकी स्पीच को लोगों ने बड़ी संख्या में सुना. इन देशों की स्पीच यूएन के यूट्यूब पेज पर जमकर वायरल हुई.

मुस्लिम बहुल देश इंडोनेशिया, केन्या, थाईलैंड, नाइजीरिया, साउथ कोरिया और कोलंबिया देशों की स्पीच को बड़ी तादाद में लोगों ने सुना. इस मौके पर यूएन में वैश्विक विकास, शांति और अंतरराष्ट्रीय न्याय समेत कई मामलों को लेकर चर्चा की गई.

थाईलैंड

जिस देश में भारत के लोग सबसे ज्यादा यात्रा करते हैं, थाईलैंड, उस देश के विदेश मंत्री की यूएन स्पीच को बड़ी संख्या में लोगों ने सुना. थाई विदेश मंत्री सिहसाक फुआंगकेटकाओ की स्पीच को 1.91 लाख लोगों ने सुना. इस मौके पर थाई विदेश मंत्री ने कहा, यूक्रेन युद्ध, गाजा संकट और जलवायु परिवर्तन जैसी चुनौतियों का असर आम लोगों पर पड़ रहा है. उन्होंने महिला भागीदारी, वैश्विक सहयोग और कंबोडिया सीमा विवाद के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने कहा कि थाईलैंड हमेशा शांति का पक्षधर रहेगा.

इंडोनेशिया

यूएन के यूट्यूब पेज पर इंडोनेशिया की स्पीच को 1 लाख 73 हज़ार लोगों ने सुना. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो ने संबोधित किया. इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए वैश्विक शांति, न्याय और समान अवसर की अपील की. उन्होंने 19 मिनट की स्पीच दी.

सुबियांतो ने घोषणा की कि इंडोनेशिया गाजा या फिलिस्तीन के अन्य हिस्सों में शांति स्थापित करने के लिए 20,000 या उससे भी ज्यादा अपने देश के युवाओं को भेजने के लिए तैयार है.

केन्या

केन्या के राष्ट्रपति की स्पीच को भी काफी ज्यादा सुना गया. 1.38 लाख लोगों ने स्पीच को सुना. राष्ट्रपति विलियम रुटो ने इस मौके पर गाजा और सूडान में शांति, IMF और विश्व बैंक में सुधार, यूएन सुरक्षा परिषद में अफ्रीका के लिए स्थायी सीटों, हैती मिशन की चुनौतियों और वैश्विक असमानताओं पर जोर देते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र आज अपनी सबसे बड़ी साख के संकट से जूझ रहा है.

नाइजीरिया

नाइजीरिया की स्पीच को भी काफी लोगों ने सुना. 1 लाख 27 हजार लोगों ने स्पीच को सुना. नाइजीरिया के उपराष्ट्रपति काशिम शेट्टीमा, ने 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र में स्पीच दी. इस मौके पर उन्होंने मांग की के सुरक्षा परिषद में नाइजीरिया को स्थायी सीट मिले. डिजिटल खाई मिटे यानी हर किसी को तकनीक का बराबर मौका मिले. साथ ही उन्होंने गाजा-फिलिस्तीन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, गाज़ा और फ़लस्तीन मुद्दे पर स्पष्ट दो-राष्ट्र समाधान ही स्थायी शांति का रास्ता है.

साउथ कोरिया

साउथ कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने यूएन में स्पीच दी. उनकी 20 मिनट की स्पीच को 1 लाख 15 हजार लोगों ने देखा. दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने यूएन में कहा कि वो नॉर्थ कोरिया के साथ गैर-जरूरी सैन्य तनाव खत्म करना चाहते हैं.

कोलंबिया

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो उर्रेगो ने भी स्पीच दी. पेट्रो ने इस मौके पर शांति, मानवाधिकार, न्याय और ड्रग तस्करी के खिलाफ अपने देश की नीति पर जोर दिया. साथ ही उन्होंने फिलिस्तीन में जनसंहार रुकवाने की अपील की. साथ ही बहुपक्षवाद और इंटरनेशनल न्याय के महत्व को रेखांकित किया.

किन मुद्दों को उठाया गया?

संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में सभी देशों के नेताओं ने अपने भाषणों में खासकर वैश्विक शांति, सुरक्षा, विकास और मानवाधिकार से जुड़े मुद्दों पर बात की. सभी नेताओं ने कई क्षेत्रों में चल रहे युद्धों का जिक्र भी किया. मुख्य रूप से नेताओं ने रूस- यूक्रेन युद्ध, फिलस्तीन-इजराइल संघर्ष, सूडान के हालात का जिक्र किया.

अंतरराष्ट्रीय सहयोग से शांति स्थापित करने और सैन्य तनाव कम करने के उपाय पर भी बात की. परमाणु हथियार और सुरक्षा को लेकर बात हुई. सुरक्षा परिषद सुधार और बहुपक्षीय सुरक्षा उपाय पर बात हुई. साथ ही अंतरराष्ट्रीय न्याय और मानवाधिकार का भी जिक्र किया. जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण, IMF, विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय ऋण नीति में सुधार, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक न्याय शांति, विकास को लेकर बातचीत की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

India Women vs Sri Lanka Women Live Streaming: अब शुरू होगी वर्ल्ड कप की जं… – भारत संपर्क| UN Speech: यूएन में इन 6 छोटे देश के नेताओं ने ऐसा क्या कह दिया, जो जमकर वायरल हो रहा… – भारत संपर्क| World Heart Day 2025: बच्चों में भी बढ़ रही है हार्ट से जुड़ी समस्या, एक्सपर्ट…| Bareilly Violence: शहर का माहौल बिगाड़ना है… तौकीर रजा को लेकर FIR में बड… – भारत संपर्क| 241 करोड़ रुपए कमाए… प्रशांत किशोर ने सामने रखा जन सुराज की फंडिंग का…