बारिश के बाद भी गरबा व डांडिया की धूम- भारत संपर्क
बारिश के बाद भी गरबा व डांडिया की धूम
कोरबा। कुसमुंडा के आदर्श नगर शेरावाली मंदिर में देवी मां की पूजा गरबा व डांडिया से शुरू हो चुकी है। हर कोई अलग-अलग परिधानों में सज संवरकर देवी आराधना गरबा से कर रहे हैं। उत्साह से इस बात से भी झलकता है कि बारिश के बीच भी लोग मैदान से बाहर नहीं निकलना चाहते हैं। हर वर्ग के लोगों का उत्साह पूजा में नजर आ रहा है। गरबा मैदानों को भी आकर्षक रोशनी से सजाया गया है। जिसके कारण हर कोई प्रतिभागी बनना चाहते हैं। माता रानी की आरती के बाद गरबा शुरू होता है। गुजराती के साथ ही फिल्मी और रीमिक्स गानों की धुन पर देर रात तक युवतियां कदम से कदम मिलाकर डांडिया खेलने में मस्त हैं। महिलाएं और छोटे बच्चों की टोलियां अपने ही अंदाज में गरबा खेल रही हैं। डांडिया कार्यक्रम प्रमुख परमजीत कौर, व्यवस्थापक रूपा सिंह, विनती चौधरी, प्रेमलता, ममता राठौर, रूपी गुप्ता, उमा सोनी, कुलेश्वरी साहू मौजूद रहीं।