October Exam Calender; अक्टूबर में कौन से प्रतियोगी एग्जाम, यहां देखें डिटेल्स

0
October Exam Calender; अक्टूबर में कौन से प्रतियोगी एग्जाम, यहां देखें डिटेल्स
October Exam Calender; अक्टूबर में कौन से प्रतियोगी एग्जाम, यहां देखें डिटेल्स

अक्तूबर में कौन से एग्जाम हैं?

October 2025 exams Calendar: साल 2025 का नौवां महीना यानी सितंबर खत्म होने ही वाला है और अब अक्टूबर शुरू होने वाला है. यह महीना प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस दौरान देशभर के कई राज्यों और विभागों में अलग-अलग सरकारी भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं. अगर आप भी इनमें से किसी परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, तो यह आपके लिए बड़ा मौका है. बचे हुए दिनों में अपनी पढ़ाई को और मजबूत करें और अंतिम चरण की तैयारी पूरी कर सकते हैं.

आइए, जानते हैं कि अक्टूबर में कौन से एग्जाम आयोजित हो सकते हैं.

1 LIC AAO Notification 2025

एलआईसी एएओ एडमिट कार्ड 2025 को 3 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है.

2 SIDBI Grade A&B Recruitment 2025

SIDBI Grade A एडमिट कार्ड 2025 जारी हो चुके हैं. उम्मीदवार अपने आधिकारिक कॉल लेटर ibpsonline.ibps.in से डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती प्रक्रिया के चरण 2 का एग्जाम 4 अक्तूबर 2025 को आयोजित होगा.

3 Odisha Police SI Recruitment 2025

ओडिशा एसआई प्रोविजनल हॉल टिकट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट oprb-recruitment.com से डाउनलोड कर सकते हैं. एग्जाम 4 और 5 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा. कुल 933 भर्तियों की घोषणा की गई है.

4 MGVCL JE Recruitment 2025

मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड ने MGVCL JE टियर 2 परीक्षा 2025 की तारीख जारी कर दी है. टियर 2 परीक्षा 7 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

5 OSSSC ICDS Supervisor Recruitment 2024

OSSSC ICDS पर्यवेक्षक परीक्षा तारीख 2025 जारी कर दी गई है. परीक्षा 8 अक्टूबर से नवंबर 2025 के तीसरे हफ्ते तक दोबारा आयोजित की जाएगी.

6 Odisha RI 2025

ओडिशा आरआई प्रारंभिक लिखित परीक्षा तारीख 2025 की घोषणा ओएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर कर दी गई है. प्रारंभिक परीक्षा 8 अक्टूबर 2025 से सीबीआरई मोड में दोबारा आयोजित की जा रही है.

7 Odisha ARI Recruitment 2025

ओएसएसएससी सहायक राजस्व निरीक्षक हॉल टिकट 2025 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. ओएसएसएससी सहायक राजस्व निरीक्षक लिखित परीक्षा 8 अक्टूबर से नवंबर 2025 के तीसरे हफ्ते तक आयोजित की जाएगी.

8 IBPS Clerk 2025

IBPS क्लर्क भर्ती 2025 के लिए चरण 1 प्रारंभिक परीक्षा 4, 5 और 11 अक्टूबर, 2025 को आयोजित होने वाली है.

9 MP TET Varg 3 Exam 2025

MPTET वर्ग 3 परीक्षा की तारीख की घोषणा हो चुकी है. MPTET वर्ग 3 परीक्षा 9 अक्टूबर 2025 को दो पालियों (पाली 1 और पाली 2) में आयोजित की जाएगी.

10 Patna High Court District Judge Recruitment 2025

पटना हाई कोर्ट जिला न्यायाधीश मुख्य परीक्षा 12 अक्टूबर 2025 को वर्ष 2023-24 के लिए 10% कोटे के अंतर्गत आयोजित की जाएगी.

11 RPSC AAO Recruitment 2025

आरपीएससी एएओ परीक्षा तारीख 2025 जारी कर दी गई है. लिखित परीक्षा 13 अक्टूबर 2025 को निर्धारित है. आरपीएससी एएओ की 125 भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. संबंधित विषय में बी.एससी. डिग्री वाले उम्मीदवार इस पद के लिए पात्र हैं.

12 RRB NTPC 2025 Recruitment

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती 2025 के तहत कुल 8850 भर्तियों की घोषणा की गई है. 21 अक्तूबर 2025 से 27 नवंबर 2025 के बीच रजिस्ट्रेशन होगा. ग्रेजुएशन के पदों के लिए कुल 3050 भर्तियां घोषित की गई हैं, जबकि गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) में स्नातक स्तर के पदों के लिए कुल 5800 भर्तियां घोषित की गई हैं.

13 SSC JE 2025 Exam

SSC JE भर्तियां 2025 शाखावार आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी गई हैं. एसएससी जेई भर्ती 2025 के लिए कुल 1731 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं. एसएससी जेई आवेदन पत्र 2025 भरने की अंतिम तिथि 12 जुलाई, 2025 है.

14 SSC Stenographer Exam Date 2025

एसएससी स्टेनोग्राफर आंसर Key 2025 आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी कर दी गई है.

यह भी पढ़ें-UP PGT exam postponed: यूपी PGT परीक्षा फिर स्थगित, जल्द होगा नई तारीखों का ऐलान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: वेस्टर्न ड्रेस पहनकर गरबा खेलने पहुंची महिला, लोगों ने जमकर किया ट्रोल| स्मृति मंधाना को चाहिए बस 112 रन, World Cup के पहले ही मैच में बन जाएगा इति… – भारत संपर्क| October Exam Calender; अक्टूबर में कौन से प्रतियोगी एग्जाम, यहां देखें डिटेल्स| हमास से कोई समझौता नहीं, उससे निपटेंगे अरब और मुस्लिम देश, नेतन्याहू से मुलाकात के… – भारत संपर्क| अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को नि:शुल्क शारीरिक दक्षता … – भारत संपर्क न्यूज़ …