Maha ashtami 2025: मां दुर्गा दें आपको शक्ति…महाअष्टमी पर अपनों को इन भक्ति…

0
Maha ashtami 2025: मां दुर्गा दें आपको शक्ति…महाअष्टमी पर अपनों को इन भक्ति…
Maha ashtami 2025: मां दुर्गा दें आपको शक्ति...महाअष्टमी पर अपनों को इन भक्ति भरे कोट्स से दें शुभकामनाएं

अष्टमी की विशेज

Maha ashtami Wishes: नवरात्रि में महाअष्टमी का दिन मां दुर्गा के दिव्य रूप, देवी महागौरी को समर्पित किया जाता है. ये दिन शक्ति और करुणा का सेलिब्रेशन है. मां महागौरी को शुद्धता, संयम और तेजस्विता की प्रतीक माना जाता है. ‘मां दुर्गा की कृपा से आपकी जिंदगी में पॉजिटिविटी, एनर्जी और सुख-समृद्धि बनी रहे’. इस पावन अवसर पर इसी तरह के कुछ भक्ति से परिपूर्ण कोट्स के जरिए आप दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली के लोगों को विश करके उनके इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. इस स्टोरी में देखेंगे हम पूरे 35 कोट्स.

शक्ति, भक्ति और विश्वास के पर्व नवरात्रि में महाअष्टमी समापन से पहले सेलिब्रेट किया जाने वाला दिन है और इस दिन की वाइब्स बेहद एनर्जेटिक होती हैं. मां आदिशक्ति जगदम्बा के आशीर्वाद से आपका जीवन सुख, शांति और समृद्धि से भरा रहे. मां महागौरी आपके सभी कष्टों को हर लें. जिंदगी में नवचेतना आए और हमेशा तरक्की मिले. इसी के साथ देख लेते हैं महाष्टमी के शुभकामना संदेश.

शारदीय नवरात्रि महाअष्टमी की शुभकामनाएं…

  1. महाअष्टमी के पावन अवसर पर मां महागौरी की कृपा से झोली में खुशियां रहें. मां आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करें. शुभ महाअष्टमी!
  2. मां दुर्गा की बनी रहे कृपा, घर-आंगन में बरसे खुशियां, हर दिन शुभ हो आपका. हैप्पी महाअष्टमी…जय माता दी!
  3. मां के चरणों में श्रद्धा हर दिन मजबूत होती रहे, जीवन में सफलता मिलती रहे यही है दुआ…महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!
  4. मां दुर्गा शक्ति से आपकी जिंदगी हर दिन हो उजियारा, यही है प्रार्थना बना रहे आदि शक्ति का आशीर्वाद. महाअष्टमी की शुभकामनाएं।
  5. अष्टमी के दिन मां महागौरी का आशीर्वाद आप पर बना रहे…परिवार में खुशियों की बगिया महकती रहे. शुभ महाअष्टमी।
  6. महाअष्टमी पर मां दुर्गा आपके जीवन से अंधकार दूर करें और ज्ञान के प्रकाश से जिंदगी रोसन कर दें. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  7. नवरात्रि के इस पावन दिन पर शक्ति की देवी मां महागौरी का स्नेह, कृपा आपके ऊपर बनी रहे. जिंदगी में तरक्की मिलती रहे. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  8. महाष्टमी पर यही है मां महागौरी से प्रार्थना…जीवन रहे प्रकाश से परिपूर्ण…हर कदम खुशियों से हो आपका सामना. अष्टमी की बधाई!
  9. महाअष्टमी का दिन मां से हम यही कामना करते हैं कि आपके जीवन में सुख, शांति बनी रहे. हर दिन सौभाग्य मिले. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  10. जय मां दुर्गे, आदिशक्ति भवानी!…देवी की कृपा बरसती रहे…आपके पूरे परिवार को हमारी तरफ से महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  11. शक्ति की देवी मां महागौरी के पूजन का मिले शुभ फल…अष्टमी पर सुख-सौभाग्य अच्छी सेहत का आशीर्वाद मिले. महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  12. नवरात्रि के पावन दिन अष्टमी पर मां महागौरी की कृपा से आपकी जिंदगी से हट जाए हर दुख, बाधा और संकट…जय मां दुर्गा
    Maha Ashtami Wishes

    महाअष्टमी की शुभकामनाएं

  13. नवरात्रि के आठवें दिन मां दुर्गा से यही है प्रार्थना…उनके आशीर्वाद से आपकी झोली खुशियों से भर जाए, जिंदगी में तरक्की आए, हर सपना पूरा हो जाए. हैप्पी महाअष्टमी।
  14. इस अष्टमी, मां दुर्गा की कृपा हो. जीवन में पॉजिटिविटी आए नकारात्मकता का अंधकरा मिट जाए. हैप्पी महाअष्टमी।
  15. महाअष्टमी पर मां महागौरी की पूजा से आपके जीवन में नया उजाला आए, अज्ञान, दुख, दरिद्रता दूर हो जाए. महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  16. जय मां महागौरी के उद्घोष के साथ महाअष्टमी बन जाए खास, जीवन में प्यार, शांति, समृद्धि हर दिन बढ़ती रहे.
  17. शुभ महाअष्टमी।नवरात्रि की महाअष्टमी का शुभ दिन है आया, हर तरफ प्रकाश है छाया…ममतामयी मां की कृपा से पूरी हो जाए हर कामना. हैप्पी महाअष्टमी।
  18. आज अष्टमी का है पावन दिन, मां महागौरी के चरणों में करते हैं हम वंदन…ये दिन आपको तरक्की की ओर ले जाए. महाअष्टमी कीढेरों शुभकामनाएं!
  19. मां की शक्ति से आपमें ऊर्जा का संचार हो. तन के साथ मन और आत्मा में भी भक्ति का संचार हो. महाअष्टमी की बधाई!
  20. इस अष्टमी मां महागौरी से कामना करते हैं कि आपके लिए ये एक खूबसूरत नई शुरुआत हो. मां के आशीर्वाद से नई ऊर्जा और नवचेतना मिले. महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  21. जय मां महागौरी के उद्गघोष के साथ महाअष्टमी बन जाए खास, जीवन में प्यार, शांति, समृद्धि हर दिन बढ़ती रहे. शुभ महाअष्टमी।
  22. नवरात्रि की महाअष्टमी का शुभ दिन है आया, हर तरफ प्रकाश है छाया…ममतामयी मां की कृपा से पूरी हो जाए हर कामना. हैप्पी महाअष्टमी।
  23. आज अष्टमी का है पावन दिन, मां महागौरी के चरणों में करते हैं हम वंदन…ये दिन आपको तरक्की की ओर ले जाए. महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  24. मां की शक्ति से आपमें ऊर्जा का संचार हो. तन के साथ मन और आत्मा में भी भक्ता का संचार हो. महाअष्टमी की बधाई!Maha Ashtami 2025 Wishes
  25. इस अष्टमी मां महागौरी से कामना करते हैं कि आपके लिए ये एक खूबसूरत नई शुरुआत हो. मां के आशीर्वाद से नई ऊर्जा और नवचेतना मिले. महाअष्टमी की ढेरों शुभकामनाएं!
  26. मां जगदम्बा की शुभ दृष्टि से हर सुख आपके जीवन में आए, अष्टमी पर प्रार्थना करते हैं आपके सारे बिगड़े काम बन जाएं. शुभ महाअष्टमी!
  27. शारदीय नवरात्रि में आज मां महागौरी का पावन दिन है, जो शुभता से है भरा, आपके जीवन में भी ये दिन शांति, सद्भाव और लाए सौभाग्यता. शुभ महाअष्टमी!
  28. मां दुर्गा की आराधना से आपका जीवन बने सुखमय और हमेशा घरे रहे समृद्धि से भरा. परिवार में बढ़े हर दिन प्यार, यही है कामना. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  29. नवरात्रि के आठवें दिन,हर दिशा से मिले मां महागौरी का आशीर्वाद, ऐसे ही करते रहें आप तरक्की दिन-रात. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  30. शारदीय नवरात्रि 2025 की ये महाअष्टमी आपके लिए मंगलकारी सिद्ध हो. जिंदगी में आपके बस खुशियां ही खुशियां हो. शुभ महाअष्टमी
  31. मां महागौरी के दर्शन मात्र से मिल जाएं सारे पुण्य, कट जाए सारे दुख, खुशियों से भरी रहे झोली. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  32. अष्टमी के दिन आदिशक्ति मां भवानी की शक्ति से जीवन में हो प्रकाश, ऊर्जा, चेतना का आगमन, हर दिन रहे आपके लिए शुभ और मन भावन। महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  33. महाअष्टमी पर मां के चरणों में लगा रहे ध्यान, हर दिन की शुरुआत मां के नाम से हो. जाग जाएं भाग्य हर दिन तरक्की हो, महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  34. मां की आराधना से जीवन में आए सकारात्मक ऊर्जा, आशीर्वाद मिले आपको देवी दुर्गा का….दुखों से न हो आपका सामना. महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
  35. जय महागौरी माता! जय मां दुर्गा आदिशक्ति भवानी…मेरे दोस्त पर अपनी कृपा बनाए रखना, हर पल उसका ख्याल रखना. महाअष्टमी की कोटि-कोटि शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्या हैं ट्रंप के वो 20 प्वॉइंट, जिन पर सहमत हुए नेतन्याहू और हो गई गाजा डील, अब आएगी… – भारत संपर्क| Maha ashtami 2025: मां दुर्गा दें आपको शक्ति…महाअष्टमी पर अपनों को इन भक्ति…| Rowdy Rathore Little Girl: अक्षय कुमार की ‘राउडी राठौड़’ की ये बच्ची अब हो गई है… – भारत संपर्क| Mathura Banke Bihari Mandir: मथुरा जा रहे तो ध्यान दें! बदल गया ठाकुर बांके… – भारत संपर्क| Bihar Election Bulletin: डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के घर पहुंचे CM और…