Kantara Chapter 1: मुंबई की सड़कों पर चलाई गाड़ी, एक फिल्म ने बदल दी… – भारत संपर्क

0
Kantara Chapter 1: मुंबई की सड़कों पर चलाई गाड़ी, एक फिल्म ने बदल दी… – भारत संपर्क
Kantara Chapter 1: मुंबई की सड़कों पर चलाई गाड़ी, एक फिल्म ने बदल दी किस्मत...ऋषभ शेट्टी ने बताई संघर्ष की कहानी

संघर्ष के दिन याद कर भावुक हुए ऋषभ शेट्टीImage Credit source: सोशल मीडिया

Kantara Chapter 1 Press Conference: सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ दिए थे और अब दर्शक बेसब्री से इस फिल्म के दूसरे पार्ट ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का इंतज़ार कर रहे हैं. ये फिल्म 2 अक्टूबर को ग्रैंड रिलीज के लिए तैयार है. ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की रिलीज से पहले मुंबई में हुए एक इवेंट में ऋषभ शेट्टी इस मायानगरी से उनका कनेक्शन बताते हुए भावुक हो गए.

मुंबई में हुए इवेंट में मीडिया से बात करते हुए, ऋषभ शेट्टी ने बताया कि फिल्म ‘कांतारा’ ने उनकी जिंदगी कैसे बदल दी है. उन्होंने अपनी संघर्ष भरी जिंदगी को याद करते हुए कहा, “साल 2008 में मैं मुंबई आया था. अंधेरी वेस्ट में ही मैं एक प्रोडक्शन हाउस में बतौर ऑफिस बॉय काम करता था. मैंने वहां प्रोड्यूसर की गाड़ी भी चलाई. तो हम सोच सकते हैं, सिनेमा क्या कर सकता है!”

‘वड़ा पाव खाते हुए कभी नहीं सोचा था’

आगे ऋषभ शेट्टी बोले, “एक फिल्म करके इतना रेपुटेशन, लव, ब्लेसिंग मिला, ऐसा सोचा भी नहीं था. उस सिनेमा प्रोडक्शन हाउस की रोड पर 17 साल पहले वड़ा पाव खाते वक्त कभी सोच भी नहीं सकता था कि यहां तक आऊंगा. बहुत बहुत आभारी हूं मैं.”

कांतारा की टीम ने कैंसिल किया तमिलनाडु इवेंट

ऋषभ शेट्टी की ‘कांतारा’ की टीम ने तमिलनाडु में होने वाला अपना एक प्रमोशनल इवेंट कैंसिल कर दिया है. तमिलनाडु में हुई हालिया भगदड़ के कारण मेकर्स ने ये कदम उठाया है.

जानें क्या है कांतारा की टीम का कहना

ऋषभ शेट्टी और कांतारा की टीम ने जारी किए स्टेटमेंट में कहा,”हाल ही में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना को देखते हुए, हमने चेन्नई में कल होने वाले अपने ‘कांतारा: चैप्टर 1’ के प्रमोशनल इवेंट को रद्द करने का फैसला किया है. हमारा मानना है कि ये पीड़ितों के प्रति एकजुटता दिखाने का और चिंतन करने का समय है. हमारी गहरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं प्रभावित परिवारों के साथ हैं. हम आपकी समझदारी और समर्थन के लिए आभारी हैं, और एक सही समय पर तमिलनाडु के दर्शकों से मिलने की उम्मीद करते हैं,”

रिलीज के लिए तैयार है कांतारा

‘कांतारा: चैप्टर 1’ 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के साथ रुक्मिणी वसंत, गुलशन देवैया, जयराम और राकेश पुजारी अहम किरदारों में हैं. होमब्ले फिल्म्स की प्रोड्यूस की गई इस फिल्म का स्क्रीनप्ले ऋषभ शेट्टी, अनिरुद्ध महेश और शानिल गुरु ने लिखा है. फिल्म का संगीत बी. अजनीश लोकनाथ ने दिया है, जिन्होंने ओरिजिनल ‘कांतारा’ का म्यूजिक भी कंपोज किया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दी जिलेवासियों को बड़ी सौगात, आधा दर्जन…- भारत संपर्क| 2 साल की बच्ची को जीवित देवी चुना गया, नेपाल में यह परंपरा कहां से आई? – भारत संपर्क| Viral: 2.6 लाख सिक्योरिटी डिपॉजिट न लौटाने पर भड़का किरायेदार, चली ऐसी चाल कि मकान…| Kantara Chapter 1: मुंबई की सड़कों पर चलाई गाड़ी, एक फिल्म ने बदल दी… – भारत संपर्क| बिना नौकरी छोड़े IIT Madras से करें ‘MBA’, जानिए क्या है एडमिशन का पूरा प्रोसेस