Happy Maha Navami Wishes in Hindi:मां की भक्ति में डूबा है हर दिल …महानवमी पर…

0
Happy Maha Navami Wishes in Hindi:मां की भक्ति में डूबा है हर दिल …महानवमी पर…
Happy Maha Navami Wishes in Hindi:मां की भक्ति में डूबा है हर दिल ...महानवमी पर अपनों को भेजें ये शुभकामनां संदेश

महानवमी की शुभकामनाएं

Happy Maha Navami Wishes in Hindi: त्योहार सिर्फ धार्मिक दृष्टि नहीं बल्कि अपनों के साथ खुशियां रिश्ते निभाने का एक मौका भी होता है. नवरात्रि नवमी पर लोग एक दूसरे को शुभकामनाएं भेज कर अपनी भावनाएं शेयर कर सकते हैं. ये संदेश न सिर्फ दिल को जोड़ने का काम करते हैं. बल्कि एक दूसरे को उत्साह से भी भर देते हैं. नवरात्रि के इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. नवरात्रि का ये आखिरी दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है.

नवरात्रि का पावन पर्व पूरे देश में बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. कहा जाता है कि इस दिन सच्चे मन से मां की आराधना करने से घर-परिवार में सुख और समृद्धि का वास होता है और जीवन की सभी बाधाएं भी दूर होती हैं. इस नवमी के मौके पर आप भी अपने परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को दिल छू लेने वाले शुभकामना संदेश भेजकर इस दिन को और भी खास बना सकते हैं. हम इस आर्टिकल में आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ें: Durga Ashtami Wishes 2025: मां दुर्गा आए आपके द्वार दुर्गा अष्टमी के शुभकामना संदेश, 30 प्लस कोट्स और मैसेज

नवमी का शुभ दिन आया
ढेरों खुशियां हैं संग लाया
मां दूर्गा करें सबका कल्याण
सबको मिले सुख-समृद्धि समान
नवमी की बहुत-बहुत बधाई !!

दुर्गा मां का आशीर्वाद मिले
घर में सुख-समृद्धि का वास मिले
नवमी पर पूरी हों सब कामनाएं
घर-आंगन में खुशियां ही खुशियां छाएं !!

नवरात्रि का आखिरी दिन आया है
मां दुर्गा का आशीर्वाद सब पर छाया है
सजे हर दिल में विश्वास अपार
आओ मिलकर मनाएं ये त्योहार !!

मां की भक्ति में डूबा है हर दिल
हर घर में एक ही नारा है गूंजा
हो रही मां दुर्गा की जय-जयकार
फूलों-सा महके आपका संसार!!

नवमी पर मिले खुशियों की बहार
हर मनोकामना हो आपके पूरी
नवमी का दिन है खास
मां दुर्गा की है हम सबको आस!!

नवमी पर्व लाए उजाला
हर घर में गूंजे मां का जयकारा
मां के चरणों में शीश छुकाएं
सुख-समृद्धि से हर घर भर जाए !!

भक्ति की गंगा बहती रहे
मां के आशीर्वाद से जिंदगी संवरती रहे
सफलता के बस एक ही राह
दुर्गा मां हो हम सब पर आसरा !!

सुखी जीवन का एक है मंत्र
भक्ति में डूबे हर एक मन
सपनों में हो मां के दर्शन
मुबारक को नवमी का पावन अवसर!!

सजा लो भक्ति के दीप हजार
नवमी पर मिले खुशियों की बहार
मां दुर्गा का आशीष सदा संग हो
आपके जीवन में हमेशा उमंग हो !!

मां के चरणों में सुख का उजाला
मनोकामना सारी पूरी हो जाए,
खुशियों का दीपक जीवन में जगमगाए।

ये भी पढ़ें: Maha ashtami 2025: मां दुर्गा दें आपको शक्तिमहाअष्टमी पर अपनों को इन भक्ति भरे कोट्स से दें शुभकामनाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Ind W vs SL W: वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत, श्रीलंका को 59 रनों… – भारत संपर्क| सौभाग्य, रामलीला एक तरफ, तो दूसरी तरफ हो रही जगद्गुरू…- भारत संपर्क| हत्या के आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, अपर सत्र न्यायालय ने सुनाया फैसला – भारत संपर्क न्यूज़ …| Happy Maha Navami Wishes in Hindi:मां की भक्ति में डूबा है हर दिल …महानवमी पर…| 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से की शादी, एक रात बाद हो गई मौत – भारत संपर्क