Engineering Courses: इंजीनियरिंग की ये 7 ब्रांच हैं यूनिक, शानदार बनेगा करियर,…

0
Engineering Courses: इंजीनियरिंग की ये 7 ब्रांच हैं यूनिक, शानदार बनेगा करियर,…
Engineering Courses: इंजीनियरिंग की ये 7 ब्रांच हैं यूनिक, शानदार बनेगा करियर, जानें डिटेल

इंजीनियरिंग कोर्स
Image Credit source: pexels

आपने आजतक सिर्फ मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस या फिर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बारे में ही सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनके अलावा भी इंजीनियरिंग की कई और भी ऐसी ब्रांच हैं जो काफी रोमांचक हैं और इनके जरिए रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलते हैं. आजकल ऐसे कई नए और अलग तरह के कोर्स आ गए हैं, जिन्हें पढ़कर स्टूडेंट्स भविष्य की तकनीक और खास उद्योगों में अच्छा करियर बना सकते हैं. यह कोर्स न सिर्फ पढ़ाई को रोचक बनाते हैं बल्कि छात्रों को नई दिशा भी देते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 7 अलग और दिलचस्प इंजीनियरिंग कोर्सेज के बारे में.

1- एंटरप्रेन्योर इंजीनियरिंग

आईआईटी खरगपुर अपने छात्रों को केवल इंजीनियरिंग ही नहीं बल्कि उद्यमिता (entrepreneurship) की ट्रेनिंग भी देता है. यहां ड्युअल डिग्री प्रोग्राम भी चलाया जाता है, जिसमें बीटेक के साथ-साथ मास्टर इन एंटरप्रेन्योरशिप भी प्राप्त किया जा सकता है. ऐसे छात्रों को मेंटर्स और शुरुआती फंडिंग (सीड फंड) भी उपलब्ध करवाई जाती है.

2- रबड़ एंड प्लास्टिक टेक्नोलॉजी

इस कोर्स के अंदर रबड़ और प्लास्टिक के मटीरियल को डिजाइन करना, उनका निर्माण करना और उनके प्रोसेसिंग के तरीके पर ध्यान दिया जाता है. यह कोर्स ऑटोमोबाइल, कंज्यूमर प्रोडक्ट्स और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में तेजी से बढ़ती मांग को देखते हुए तैयार किया गया है.

3- फूड इंजीनियरिंग

इस कोर्स के अंदर फूड प्रोसेसिंग, फूड की पैकेजिंग का तरीका, क्वालिटी कंट्रोल और उसका प्रोटेक्शन आते हैं. इसमें कच्चे खाद्य पदार्थों को खाने योग्य, सुरक्षित और स्वादिष्ट बनाने की प्रक्रिया भी शामिल होती है. इसमें छात्रों को यह सिखाया जाता है कि किस तरह से आधुनिक तकनीक का उपयोग करके सुरक्षित और पोषण से भरपूर भोजन तैयार किया जा सकता है. इसमें भोजन की स्वच्छता की जांच भी की जाती है.

4- फैशन टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग

यह कोर्स टेक्सटाइल और फैशन इंडस्ट्री के लिए डिजाइन और तकनीकी ज्ञान का अनोखा मेल है. इस कोर्स के अंदर छात्रों को स्मार्ट और इको-फ्रेंडली फैब्रिक बनाने की तकनीक सिखाई जाती है, इसके साथ ही नए और ट्रेंडिंग फैशन के कपड़े डिजाइन करने का व्यावहारिक अनुभव भी मिलता है. इसमें स्टूडेंट्स तरह-तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हुए नए फैशन और स्टाइल के कपड़े बनाते हैं.

5- प्रॉम्प्ट इंजीनियरिंग

आजकल यह बिल्कुल नया कोर्स है, इस कोर्स को लोग काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसमें छात्रों को ChatGPT, Gemini, Claude जैसे AI मॉडल्स से अपने सवालों के जवाब और कंटेंट को प्राप्त करने के लिए प्रॉम्प्ट कैसे बनाया जाए यह सिखाया जाता है. इसमें भाषा की समझ, मनोविज्ञान और AI तकनीक का सही मिश्रण सिखाया जाता है. यह कोर्स सिखाता है कि AI से सवाल पूछने के सही तरीके क्या हैं ताकि सबसे असरदार और सटीक जवाब मिल सके.

6- एस्ट्रोबायोलॉजी इंजीनियरिंग

यह एक अत्यधिक अनोखा और आधुनिक बी.टेक कोर्स है, जिसमें छात्रों को एस्ट्रोबायोलॉजी इंजीनियरिंग को सीखाया जाता हैं और इसमें अन्य ग्रहों पर जीवन को संभव बनाने के लिए आवश्यक तकनीक और उपकरण विकसित करने की जानकारी दी जाती है. यह कोर्स अंतरिक्ष अनुसंधान और जीवन विज्ञान को एक साथ मिलाकर छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है.

7- स्पोर्ट्स इंजीनियरिंग

इस कोर्स के अंदर फिटनेस टेक्नोलॉजी पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है, जिसमें एडवांस खेल उपकरण, स्मार्ट ट्रेनिंग डिवाइस और फिटनेस गियर के डिजाइन और विकास की ट्रेनिंग दी जाती है. यह स्पोर्ट्स साइंस और इंजीनियरिंग का बेहतरीन संगम है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: दूल्हे के स्वागत में जमकर नाचीं सालियां, परफॉर्मेंस देख नजरें नहीं हटा…| Engineering Courses: इंजीनियरिंग की ये 7 ब्रांच हैं यूनिक, शानदार बनेगा करियर,…| नेतन्याहू की धमकी से डरी जियोर्जिया मेलोनी, इटली ने गाजा फ्लोटिला की सुरक्षा से खींचा… – भारत संपर्क| Bigg Boss 19: कैप्टन फरहाना भट्ट ने अशनूर कौर को कहा ‘छिपकली’, फिर से भड़कीं… – भारत संपर्क| Ind W vs SL W: वर्ल्ड कप में भारत की जीत के साथ शुरुआत, श्रीलंका को 59 रनों… – भारत संपर्क