सलिहाभांठा में बह रही भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्रि में…- भारत संपर्क

0

सलिहाभांठा में बह रही भक्ति की बयार, शारदीय नवरात्रि में शक्ति आराधना में डूबे ग्रामीण

कोरबा। शारदीय (क्वांर)नवरात्रि में आस्था की बयार बह रही है। करतला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सलिहाभांठा में सार्वजनिक दुर्गोत्सव समिति द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा में भी ग्रामवासी शक्ति आराधना में डूबे हैं। बरपाली वाले आचार्य सुनील कुमार पांडेय द्वारा विधिविधान से मां की पूजा अर्चना आरती संपन्न कराई जा रही है। जिसमें संध्या आरती की थाल सजाकर नन्हीं बच्चियां , माताएं बहनें आस्थापूर्वक आरती में शामिल हो रही हैं।प्रतिदिन संध्या आरती उपरांत आस्थावान भक्तों का समूह मां जगदम्बा के प्रति सेवाभावना लिए भोग वितरण कराकर अपना जीवन धन्य बना रहे हैं। बड़ी संख्या में समस्त ग्रामवासी संध्या आरती में शामिल होकर भोग -प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। प्रतिदिन जसगीत से मां की आराधना की जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गाजा जंग खत्म करने का अमेरिका ने दिया जो प्लान उसकी 3 शर्तें बदलवाना चाहता है कतर,… – भारत संपर्क| नाबालिग को भगा ले जाने वाले युवक को पुसौर पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट में भेजा… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tere Ishk Mein Teaser : धनुष और कृति सेनन की नफरत में दिखी गजब की केमिस्ट्री,… – भारत संपर्क| Fastest Century: 10 छक्के मारकर ठोका सबसे तेज शतक, बस इतनी गेंदों में बना द… – भारत संपर्क| बरेली बवाल के मास्टरमाइंड मौलाना तौकीर रजा के करीबी सपा पार्षद पर एक्शन, अफ… – भारत संपर्क