Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: धर्म की जीत हो, अधर्म का…दशहरा पर इन…

0
Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: धर्म की जीत हो, अधर्म का…दशहरा पर इन…
Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: धर्म की जीत हो, अधर्म का...दशहरा पर इन कोट्स के जरिए भेजें अपनों को शुभकामनाएं

दशहरा विशेज

Happy Dussehra or Vijayadashami 2025 Wishes in Hindi: नवरात्रि के बाद दशमी तिथि को हर साल दशहरा पर्व सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन बुराई के प्रतीक रावण के पुतले का दहन किया जाता है जो ये संदेश देता है कि हमें भी अपने मन से अहंकार, अज्ञान और बुराई को खत्म कर देना चाहिए. इस दिन जगह-जगह पर मेला, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. इसी के साथ लोग घरों में प्रभु श्रीरा का पूजन करने के साथ ही शस्त्रों की भी पूजा करते हैं. इस खास दिन को और खास बनाने के लिए लोग स्वीट्स के साथ एक दूसरे को शुभकानाएं देते हैं. जो लोग आपसे दूर हो उन्हें आफ ऑनलाइन कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.

“असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा..आपके जीवन से सारी बुराईयों का अंत कर दे, प्रभु राम की कृपा से जिंदगी में सुख, शांति बनी रहे. इसी तरह से आप भी अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और रिश्तेदारों को इन कोट्स के जरिए विश कर सकते हैं.

Dussehra 2025 Wihses Grettings

दशहरा है अधर्म पर धर्म की जीत का पर्व, रावण दहन के साथ अहंकार, द्वेष भी जल जाए, विजयादशमी की ढेरों शुभकामनाएं!

Dussehra 2025 Wihses Msg Quotes In Hindi

असत्य पर सत्य की जीत, अन्याय पर न्याय की विजय, क्रोध पर करुणा का भाव रहे सर्वोपरि, यही सिखाता है हमें विजयादशमी का पर्व, हैप्पी दशहरा!

Dussehra 2025 Wihses Msg

दशहरा पर भीतर के अहंकार को भी जलाओ, सच्चाई, प्रेम, दया, करुणा, सेवा का दीप जलाओ, विजयादशमी की शुभकामनाएं!

Dussehra 2025 Wihses Quotes Grettings

रावण दहन के साथ सबके मन की बुराई मिट जाए, हर कोई राम के आदर्श जीवन में अपनाएं, हर तरफ सद्भावना का भाव बना रहे, शुभ विजयादशमी!

Dussehra 2025 Wihses Quotes In Hindi

दशहरा है इस बात का प्रतीक, बुराई चाहे कितनी भी ताकतवर हो, अच्छाई के आगे उसका होता है अंत, विजयादशमी की शुभकामनाएं!

Dussehra 2025 Wihses Quotes

धर्म की जीत हो, अधर्म का नाश हो, बुराई पर सदा अच्छाई की विजय हो, पूरे परिवार को दशहरा की ढेरों शुभकामनाएं!

Dussehra 2025 Wihses Shubhkamnaye

दशहरा लाए आपके जीवन में नव प्रकाश, हर बुराई, अधर्म, असत्य का हो जाए नाश, विजयदशमी की ढेरों शुभकामनाएं!

Dussehra 2025 Wishes

रावण दहन के साथ मिटे अधर्म का अंधेरा, हर दिन मिले तरक्की और सफलता, खुशियों का आए जीवन में सबेरा, दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Dussehra Vijyadashmi Wishes

हर दिल में बसे रहें राम, हर कदम पर रहे धर्म का साथ, मन से हो जाए बुराई का नाश, दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं!

Dussehra Wihses In Hindi

दशहरा पर यही है प्रभु राम से कामना, हर कदम बढ़े अच्छाई के मार्ग की ओर, जिंदगी से कभी ने छूटे खुशियों का छोर, रावण दहन की शुभकामनाएं।

यहां दिए गए इन कोट्स के जरिए आप दशहरा फेस्टिवल के शुभकामना संदेश भेजकर अपने करीबियों के फेस्टिवल को और भी खास बना सकते हैं. विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

IND vs WI, Playing 11: कुलदीप यादव की 347 दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी, वेस्… – भारत संपर्क| UCEED 2026 Registration: डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे…| Matka King: मिर्जापुर का ये बड़ा एक्टर बनेगा ‘मटका किंग’! रोल के लिए बढ़ाया 8… – भारत संपर्क| Happy Dussehra 2025 Wishes in Hindi: धर्म की जीत हो, अधर्म का…दशहरा पर इन…| आज़ाद कश्मीर बिल्कुल भी आज़ाद नहीं… PoJK नेता ने पाकिस्तान सरकार और सेना पर साधा… – भारत संपर्क