Matka King: मिर्जापुर का ये बड़ा एक्टर बनेगा ‘मटका किंग’! रोल के लिए बढ़ाया 8… – भारत संपर्क


एक्टर ने बढ़ाया 8 किलो वजन
Matka King: मिर्जापुर में भरत और शत्रुघ्न त्यागी का किरदार निभाने वाले विजय वर्मा अपनी दमदार अदाकारी के लिए जाने जाते हैं. विजय अपने हर किरदार में जान फूंक देते हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने खुद को बेतरीन एक्टर के रूप में साबित किया है. सीरियस और गहराई वाले किरदारों को भी विजय सहजता के साथ लोगों के बीच पेश करते हैं. चाहे वह डार्लिंग्स में उनका बेहतरीन अभिनय हो, शी में उनका गहन चित्रण हो, या कालकूट में उनका दमदार काम हो. इसी बीच पता चला है कि अपने नए प्रोजेक्ट के लिए एक्टर ने 8 किलो वजन बढ़ा लिया है.
विजय वर्मा अपने हर किरदार में पूरी तरह से डूब जाते हैं. अब अपनी अपकमिंग सीरीज़ मटका किंग के साथ वह ने एक बार फिर लेवल हाई करने जा रहे हैं. यह प्रोजेक्ट, जो अंडरग्राउंड सट्टेबाज़ी के धंधे की दुनिया पर बेस्ड है, विजय को एक ऐसे अवतार में पेश करेगा जो प्रामाणिक और सम्मोहक दोनों है. एक्टर ने यह सुनिश्चित किया है कि उनकी तैयारी भूमिका की गहराई के हिसाब से हो.
विजय ने बढ़ाया 8 किलो वजन
रिपोर्ट की मानें तो मटका किंग के लिए विजय ने काफी मेहनत की है. उन्होंने लगभग 8 किलो वज़न भी बढ़ाया, क्योंकि उनका मानना था कि थोड़ा सा पेट निकलने से उनका किरदार और भी बेहतरीन लगेगा और एक ‘मटका’ किंग की असली छाप छोड़ेगा. सैराट और फैंड्री के डायरेक्टर नागराज मंजुले मटका किंग को डायरेक्ट कर रहे हैं. ये 1960 के दशक की मुंबई की कहानी है. यह सीरीज़ मटका जुए और कभी-कभी खतरनाक दुनिया को दिखाने की कोशिश करेगी.
‘मटका किंग’ की स्टार कास्ट
इस सीरीज में कृतिका कामरा और विजय वर्मा लीड किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं साईं ताम्हणकर और गुलशन ग्रोवर भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आने वाले हैं. इससे पहले, एक इंटरव्यू में, विजय ने मटका किंग के बारे में एक अपडेट शेयर किया था. एक्टर ने कहा, “मैं मटका किंग की शूटिंग पूरी कर रहा हूं. यह फिर से एक ऐसे व्यक्ति की जीवन से भी बड़ी महाकाव्य कहानियों में से एक है जिसने सिस्टम में एक खामी ढूंढी और उसका पूरा फायदा उठाया.”