UCEED 2026 Registration: डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे…


एग्जाम का आयोजन एक ही शिफ्ट में किया जाएगा.
Image Credit source: freepik
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, बॉम्बे (IIT Bombay) ने अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन इन डिजाइन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. डिजाइन में करियर बनाने वाले स्टूडेंट्स प्रोग्राम में दाखिले के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए बिना लेट फीस के 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं छात्र 7 नवंबर तक लेट फीस के साथ अप्लाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं कि प्रवेश परीक्षा का आयोजन कब किया जाएगा.
स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. आईआईटी बॉम्बे ने पूरा शेड्यूल कर दिया है. एग्जाम में सफल होने वाले छात्र IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली, IIT गुवाहाटी, IIT हैदराबाद और IIITDM जबलपुर सहित कई अन्य संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन (B.Des) प्रोग्राम में दाखिला लें सकते हैं. इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर साल आईआईटी बॉम्बे की ओर से किया जाता है.
UCEED 2026 Registration How to Apply: ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- आधिकारिक वेबसाइट uceed.iitb.ac.in पर जाएं.
- होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन टैब पर क्लिक करें.
- मेल आईडी, फोन नंबर आदि डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें.
- डिटेल दर्ज कर एप्लीकेशन फाॅर्म भरें.
- डाॅक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फीस जमा करें और सबमिट करें.
UCEED Exam 2026 Date: कब होगी परीक्षा?
डिजाइन यूजी कोर्स में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी 2026 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा. जारी आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार एडमिट कार्ड 2 जनवरी को दोपहर 1 बजे जारी किया जाएगा. परीक्षा के बाद, पार्ट ए की आंसर-की 20 जनवरी को जारी की जाएगी और कैंडिडेट 22 जनवरी तक इस पर आपत्ति दर्ज करा सकेंगे. वहीं फाइनल आंसर-की 28 जनवरी को जारी की जाएगी.
पार्ट ए के कट-ऑफ 5 फरवरी को और नतीजे 6 मार्च को घोषित किए जाएंगे. एग्जाम में शामिल छात्र 10 मार्च से 31 जुलाई तक अपने स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जारी डिटेल नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – कंपार्टमेंट और सप्लीमेंट्री एग्जाम में क्या है फर्क? जानें डिटेल