Viral: पीछे से कार, आगे से बैलगाड़ी; देसी जुगाड़ देख चकराया लोगों का दिमाग; देखें…

0
Viral: पीछे से कार, आगे से बैलगाड़ी; देसी जुगाड़ देख चकराया लोगों का दिमाग; देखें…
Viral: पीछे से कार, आगे से बैलगाड़ी; देसी जुगाड़ देख चकराया लोगों का दिमाग; देखें Video

‘देसी-हाइब्रिड’ वाहनImage Credit source: Instagram/@vijayhsn

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘देसी जुगाड़’ (Desi Jugaad) का एक ऐसा वीडियो धूम मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी इस भारतीय दिमाग को सलाम करेंगे. दरअसल, एक बंदे ने अपनी पुरानी बैलगाड़ी को ऐसा शानदार मेकओवर दिया है कि पहली नजर में वह किसी लग्जरी कार से कम नहीं लगती. यह अनोखा इनोवेशन अब इंटरनेट की ‘दुनिया’ में खूब तहलका मचा रहा है.

वायरल हो रहे इस वीडियो की शुरुआत में देखने वालों को लगता है कि कोई चमचमाती कार सड़क पर दौड़ रही है. लेकिन जैसे ही कैमरामैन कार के अगले हिस्से को दिखाता है, तो नेटिजन्स की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. क्योंकि, जो पीछे से अब तक लोगों को कार लग रही थी, वो असल में एक बैलगाड़ी है. जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा है.

बता दें कि जुगाड़ू बंदे ने एक पुरानी एंबेसडर कार के पिछले हिस्से को बहुत ही सफाई से काटकर उसमें बैलगाड़ी के अगले हिस्से को फिट कर दिया. नतीजतन, आगे से तो यह एक पारंपरिक बैलगाड़ी दिखती है, लेकिन पीछे का लुक बिल्कुल एक कार जैसा है. कुल मिलाकर, इसे देखकर आप भी कहेंगे कि यह एक ‘इको-फ्रेंडली’ और ‘देसी-हाइब्रिड’ वाहन बन गया है.

22 लाख बार देखा गया ये देसी जुगाड़

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @vijayhsn नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन दिया है, ‘खुशी के कई रास्ते.’ खबर लिखे जाने तक इस मजेदार वीडियो को लगभग 22 लाख बार देखा जा चुका है, और 1 लाख 60 हजार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. वहीं, इस देसी इनोवेशन को देखकर नेटिजन्स लगातार मजेदार प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

एक यूजर ने लिखा, टेक्नोलॉजिया. दूसरे ने कहा, ये इंडिया है दोस्त, यहां कुछ भी हो सकता है. एक अन्य यूजर ने तो इसे मजाकिया नाम ही दे दिया, इको फ्रेंडली बैलएंबेसडर.

यहां देखिए देसी जुगाड़ का वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यूक्रेन को हथियार के बाद अब रियल टाइम खुफिया जानकारी देगा अमेरिका, निशाने पर है रूस… – भारत संपर्क|  खेत में संदिग्ध हालात में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …| Viral: पीछे से कार, आगे से बैलगाड़ी; देसी जुगाड़ देख चकराया लोगों का दिमाग; देखें…| IND vs WI, Playing 11: कुलदीप यादव की 347 दिन बाद टेस्ट टीम में वापसी, वेस्… – भारत संपर्क| UCEED 2026 Registration: डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे…