चालू रोड से बिजली का खम्भा काटकर ले गए चोर, वीडियो सोशल…- भारत संपर्क
चालू रोड से बिजली का खम्भा काटकर ले गए चोर, वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल
कोरबा। शहर व जिले भर में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था सख्त होने के दावों के बीच चोरों ने दुस्साहसिक तरीके से चालू रोड में बिजली का खम्भा काटा और वाहन में लोड कर चलते बने। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वारदात रविवार रात की बताई जा रही है।
वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक पिकअप गाड़ी आती है, कुछ 4-5 लोग उतरकर कटर मशीन से बिजली का एक खम्भा को काटते हैं और आराम से ले जाते हैं। यहां पर और भी खम्भे पड़े हुए हैं जिनमें से एक को दो टुकड़े में काटा गया। वारदात तब हुई, जबकि इस दौरान सड़क पर आवाजाही बनी थी। त्योहारी सीजन होने के कारण घटना स्थल से चंद दम दूर पावर हाउस रोड चौक पर जवानों की तैनाती रहती है। हालांकि,वारदात के वक्त इनकी मौजूदगी थी या नहीं,स्पष्ट नहीं है लेकिन अर्ध निर्मित मल्टिप्लेक्स के पास विद्युत सबस्टेशन के निकट रखे गए खम्भों से की गई इस वारदात ने कबाड़ियों और कबाड़ चोरों के मन से पुलिस और कानून का भय खत्म होते जाने की पुष्टि जरूर कर दी है। यह घटना बताती है कि कबाड़ी और लोहा चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब सरेआम वारदात करने से भी नहीं डर रहे हैं। इससे पहले भी निगम की रेलिंग से लेकर सौंदर्यीकरण में लगे लोहे तक की चोरी होती रही है। पुलिस ने कई बार कबाड़ में वाहनों को काटकर बेचने वाले गिरोह पकड़े हैं, लेकिन फिर भी वारदातें थमने का नाम नहीं ले रहीं।