गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर युवक को पीटा, कमरे में…- भारत संपर्क

0

गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर युवक को पीटा, कमरे में बंदकर पिटाई, जाते जाते धमकाया

कोरबा। अपनी गर्लफ्रेंड से बात करने से नाराज होकर एक युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गुस्सा उतारा। युवक को उसके घर के कमरे में बंद कर बंधक बनाकर पीटा गया और जाते-जाते धमकी दी गई की चिकन की तरह काटकर फेंक देंगे। पीड़ित ओमपुर रजगामार निवासी नरेन्द्र कुमार खूंटे सत्या ऑटो गैरेज में सुपरवाईजर का काम करता है। 27 सितम्बर को रात्रि करीब 10 बजे वह अपने घर में खाना बना रहा था। उसी समय बाहर का दरवाजा खटखटाया गया तब उसने दरवाजा खोला। सामने मौजूद प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन और काके तीनों उसके घर में घुस गए और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। प्रकाश दास महंत ने पीड़ित को गाली देते हुए बोला कि 26 सितम्बर को तुम मेरी गर्लफ्रेण्ड से बात कर रहे थे, कहकर तीनों लोग गाली-गलौच करने लगे। प्रकाश दास महंत और दाउ ने हाथ- मुक्के से मारपीट किया और काके ने हाथ में पहने चूड़ा से मारपीट किया। तीनों ने उसे उसके ही कमरे में बंद करके चिकन की तरह काट कर फेंक देंगे कहकर धमकाया। कमरे में करीब दो घण्टे से बंद करके रखा था। इसके बाद तीनों लोग दरवाजा खोल कर गए और जाते-जाते नरेंद्र का मोबाईल ले गए। फिलहाल नरेन्?द्र कुमार खूटे की रिपोर्ट पर रजगामार पुलिस चौकी में आरोपी प्रकाश दास महंत, दाउ उर्फ त्रिभुवन एवं काके के विरुद्ध धारा 115(2), 127(2), 296, 3(5), 333, 351(3) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार,… – भारत संपर्क| Prayagraj Crime News: गर्लफ्रेंड को बाइक में बांधकर घसीटा, एक लाख रुपए लेकर… – भारत संपर्क| पटना में रावण का टूटा सिर, दहन से पहले ही दशानन का ये हाल; गांधी मैदान में…| यूक्रेन को हथियार के बाद अब रियल टाइम खुफिया जानकारी देगा अमेरिका, निशाने पर है रूस… – भारत संपर्क|  खेत में संदिग्ध हालात में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …