Prayagraj Crime News: गर्लफ्रेंड को बाइक में बांधकर घसीटा, एक लाख रुपए लेकर… – भारत संपर्क

0
Prayagraj Crime News: गर्लफ्रेंड को बाइक में बांधकर घसीटा, एक लाख रुपए लेकर… – भारत संपर्क

युवती पर हमला कर प्रेमी फरार
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने पहले प्रेमिका से व्यापार के नाम पर एक लाख रुपये लिए और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की. इस बस के बाद भी युवक यहीं नहीं रुका. उसने युवती को बाइक में दुपट्टे से हाथ बांधकर घसीटा. इस दौरान युवती को गंभीर चोटें आई हैं. गंभीर रूप से घायल युवती को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है, जबकि आरोपी ब्वायफ्रेंड और उसका दोस्त फरार है.
जानकारी के मुताबिक मामला मऊआइमा थाना क्षेत्र का है. यहां एक 22 वर्षीय युवती का पिछले दो साल से गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहा था. इस दौरान युवक ने युवती को बहला फुसलाकर नया व्यापार शुरू करने के नाम एक लाख रुपये मांगे. इस पर युवती ने प्रेमी के लिए एक लाख रुपये का इंतजाम कर लिया. इसके बाद युवती बुधवार रात एक लाख रुपये लेकर गांव के बाहर युवक से मिलने पहुंची.

युवती के साथ की जबरदस्ती
कुछ समय बाद अपने साथी के साथ युवक भी वहां आया. युवक पैसे लेने के बाद अपने एक साथी के साथ बाइक पर युवती को बैठाकर सोरांव थाना क्षेत्र के नजरपुर गांव के समीप पहुंचा. जहां पहुंचने के बाद युवक ने युवती के साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया.
दुपट्टे से हाथ बांधकर घसीटा
जब युवती ने इसका विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट की और उसका हाथ दुपट्टे से बाधकर बाइक से घसीट ने लगा. इस हैवानियत के दौरान युवती बुरी तरह घायल हो गई. युवती की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दर्जनों की संख्या लाठी डंडा के साथ मौके पर पहुंचे.
जांच में जुटी पुलिस
गांव वालों को आता देख दोनों युवक बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गए. इसके बाद युवती ने मामले की शिकयत पुलिस में दर्ज दी. युवती के बयान के आधार मामले में जांच की जा रही है. घटना को लेकर सोरांव थाना पुलिस ने बताया कि युवक और युवती एक ही गांव के रहने वाले हैं. मामले में जांच की जा रही है. जांच की रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Singer Kumar Sanu: एक्स-वाइफ रीता भट्टाचार्य के आरोपों पर कुमार सानू का पलटवार,… – भारत संपर्क| Prayagraj Crime News: गर्लफ्रेंड को बाइक में बांधकर घसीटा, एक लाख रुपए लेकर… – भारत संपर्क| पटना में रावण का टूटा सिर, दहन से पहले ही दशानन का ये हाल; गांधी मैदान में…| यूक्रेन को हथियार के बाद अब रियल टाइम खुफिया जानकारी देगा अमेरिका, निशाने पर है रूस… – भारत संपर्क|  खेत में संदिग्ध हालात में मिली ग्रामीण की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस – भारत संपर्क न्यूज़ …