दीपका क्षेत्र में विभागीय आवास के लिए कर्मी काट रहा चक्कर- भारत संपर्क
दीपका क्षेत्र में विभागीय आवास के लिए कर्मी काट रहा चक्कर
कोरबा। एसईसीएल दीपका क्षेत्र में आवास आवंटन को लेकर गंभीर अनियमितता का मामला सामने आया है। ओवरमैन के पद पर पदस्थ एक कर्मचारी ने महाप्रबंधक को लिखे पत्र में प्रबंधन पर जानबूझकर प्रताड़ित करने और नियम विरुद्ध कार्य करने का आरोप लगाया है।
आवेदक ने अपने पत्र में स्पष्ट किया है कि वह बीते पांच वर्षों से बार-बार लिखित और मौखिक आवेदन देने के बावजूद आज तक आवास से वंचित है। वहीं उससे जूनियर कर्मचारियों को न केवल बी-टाइप क्वार्टर दिए गए, बल्कि कई को तो भूतल आवास भी आबंटित कर दिया गया है। कर्मचारी ने अपने आवेदन में इसे न केवल भेदभावपूर्ण व्यवहार बताया, बल्कि इसे कर्मचारियों के साथ मानसिक, आर्थिक और शारीरिक प्रताड़ना करार दिया। अब देखना होगा कि एसईसीएल दीपका प्रबंधन शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है।