सिंदूर खेला के बाद स्किन और बालों का हो गया है बुरा हाल, इन तरीकों से करें ठीक

0
सिंदूर खेला के बाद स्किन और बालों का हो गया है बुरा हाल, इन तरीकों से करें ठीक
सिंदूर खेला के बाद स्किन और बालों का हो गया है बुरा हाल, इन तरीकों से करें ठीक

सिंदूर खेला के बाद स्किन और हेयर केयर टिप्स

दुर्गा पूजा का आखिरी दिन सिंदूर खेला के नाम से जाना जाता है. इस दिन महिलाएं मां दूर्गा को विदाई देने से पहले एक दूसरे को सिंदूर लगाकर शुभकामनाएं देती हैं और जमकर सिंदूर खेलती हैं. इस दौरान सिंदूर त्वचा और बालों पर भी लगता है, जो बाद में परेशानी का कारण बन सकता है. मार्केट में मिलने वाले सिंदूर में कई तरह के केमिकल का यूज किया जाता है, जिसमें आर्टिफिशयल कलर और ग्लिटर तो आम है. ये त्वचा पर पड़ते ही खुजली, जलन और रेडनेस का कारण बन सकते हैं.

वहीं, बालों में भी रूखापन, डैंड्रफ और हेयरफॉल जैसी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए सिंदूर खेला के बाद अपनी स्किन और बालों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है क्योंकि अक्सर महिलाएं पूजा-पाठ के बाद अपनी स्किन और हेयर का ध्यान रखना भूल जाती हैं. तो अगर आपने भी इस बार दूर्गा पूजा में सिंदूर खेला है और अब स्किन और बालों के रूखेपन से परेशान तो हम आपके लिए कुछ घरेलू नुस्खें लेकर आए हैं, जिन्हें अपनाकर आप इससे राहत पा सकती हैं.

ये भी पढ़ें: पीरियड्स क्रैम्प में राहत दिलाएगी ये एक चीज, सोहा अली खान ने बताई रेसिपी

नारियल तेल या ऑलिव ऑयल का यूज

सिंदूर खेला के बाद स्किन पर अगर रेशेज या फिर रेडनेस हो गई है तो नारियल तेल इससे राहत दिला सकता है. नारियल तेल में मौजूद लोरिक एसिड और एंटीऑक्सीडेंट चेहरे की रेडनेस को कम करते हैं और स्किन को अंदर से मॉइस्चराइज करते हैं. सबसे खास बात ये हर स्किन टाइप के लिए बिल्कुल सेफ है. चेहरे को अच्छे से क्लीन करने के बाद रात को सोने से पहले इसे अपने फेस पर लगा लें.

नेचुरल फेस पैक लगाएं

सिंदूर खेला के बाद अगर गर्दन पर, चेहरे पर सिंदूर जम गया है या उससे खुजली जैसी समस्या हो रही है तो आप स्किन को रिलैक्स करने के लिए नेचुरल फैस मास्का का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपक दही और बेसन को मिक्स करें और एक पैक तैयार करें. इसे चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें. ये स्किन की रेडनेस और जलन को कम करेगा. साथ ही एक फ्रेश लुक भी मिलेगा.

एलोवेरा जेल भी आएगा काम

स्किन के लिए एलोवेरा जेल को वरदान से कम नहीं माना जाता. सिंदूर हटाने के बाद आप एलोवेरा जेल को डायरेक्ट लेकर अपनी स्किन पर लगा लें. एलोवेरा जेल में कूलिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन को इंस्टेंट ठंडक देते हैं और त्वचा फ्रेश फील करती है. साथ ही खुजली, जलन और रेडनेस से भी राहत मिलती है.

बालों के लिए अपनाएं ये नुस्खें

ऑयल मसाज जरूर करें

सिंदूर खेला के बाद बालों में अक्सर सिंदूर जमा रह जाता है, जो बाद में डैंड्रफ और हेयरफॉल का कारण बनता है. इसलिए सिंदूर खेला के बाद बालों में हेयर ऑयलिंग जरूर करें. इसके लिए आप नारियल या बादाम तेल का यूज कर सकती हैं. ये दोनों ही तेल हर हेयर टाइप के लिए सूटेबल हैं और बालों को अंदर से नमी भी प्रदान करते हैं.

हेयर मास्क का करें अप्लाई

सिंदूर खेला के बाद बाल काफी रूखे और बेजान हो जाते हैं. ऐसे में उनकी देखभाल की जरूरत होती है. सिर्फ शैंपू और कंडीशनर काफी नहीं है. आप हेयर मास्क लगाकर इसे रिपेयर कर सकती हैं. इसके लिए दही और शहद का पैक तैयार करें और बालों में अच्छे से लगाएं . 15 मिनट के बाद बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.

ये भी पढ़ें: बिना जेल और वैक्स से भी सेट हो जाएंगे बाल, बस लड़के अपनायें ये आसान टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सनकी सांड का खौफनाक हमला! महिला को हवा में कई फीट उछाला; CCTV फुटेज हुआ वायरल| बांग्लादेश में धूमधाम से मनाया गया विजयादशमी का पर्व, यूनुस सरकार ने किए तीन स्तरीय… – भारत संपर्क| IIT कानपुर का कमाल… सबसे अधिक स्टार्टअप वाला देश का पहला संस्थान बना| सिंदूर खेला के बाद स्किन और बालों का हो गया है बुरा हाल, इन तरीकों से करें ठीक| BAN vs PAK: पाकिस्तानी महिला टीम भी कम नहीं, वर्ल्ड कप में हुई फजीहत, बांग्… – भारत संपर्क