Sunny Sanskari Film: क्या जान्हवी कपूर ने काटा 1300 करोड़ी फिल्म की एक्ट्रेस का… – भारत संपर्क


सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के लिए पहली पसंद कौन था?
Janhvi Kapoor Replace Alia Bhatt in Sunny Sanskari Film: साल 2023 के बाद से बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के करियर ने काफी तेजी से रफ्तार पकड़ी है. उनकी फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म की कमाई ठीक जा रही है. फिल्म में उनके अपोजिट वरुण धवन नजर आए हैं. इससे पहले दोनों की ये जोड़ी बवाल फिल्म में नजर आई थी.
मगर रिपोर्ट्स में ऐसा सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म के लिए पहले वरुण धवन के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किए जाने की बात चल रही थी. लेकिन इस बात में अब सच्चाई क्या है इसका खुलासा खुद फिल्म के डायरेक्टर शशांक खैतान ने कर दिया है.
शशांक ने सनी संस्कारी की कास्टिंग पर क्या कहा?
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की कास्टिंग के बारे में बात करते हुए शशांक ने कहा- ये फिल्म पूरी तरह से सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के तौर पर ही लिखी गई थी और एकदम फ्रेश थी. ये कभी भी दुल्हनिया फ्रेंचाइज का हिस्सा नहीं थी. मैं आलिया का शेड्यूल जानता था. मैं श्योर था कि आने वाले 2-3 सालों तक के लिए वे फ्री नहीं हैं. क्योंकि उनके पास और भी वर्क कमिट्मेंट्स हैं.
दुल्हनिया फ्रेंचाइजी पर अलग से चल रही थी बात
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म की स्क्रिप्टिंग के बारे में बात करते हुए कहा कि- दुल्हनिया फ्रेंचाइजी की फिल्म को लेकर मैं करण जौहर, वरुण धवन और जान्हवी कपूर से कई ऑकेजन्स में बात कर भी चुका था. लेकिन ये फिल्म वो नहीं है. ये लगभग उस तरह की ही एक बहुत अलग फिल्म है. मैं इस फिल्म को लेकर बहुत एक्साइटेड भी हूं. मैं देखना चाहता हूं कि इस फिल्म को जनता किस तरह से लेती है.
दूर हो गई सारी कन्फ्यूजन
शशांक खैतान की बात करें तो उन्होंने ही साल 2014 में हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया और 2017 में बद्रीनाथ की दुल्हनिया फिल्म बनाई थी. इन दोनों ही फिल्मों को जनता का बहुत प्यार भी मिला था. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर भी डायरेक्टर का पॉजिटिव इंडिकेशन आ गया है. साथ ही उन्होंने ये भी क्लियर कर दिया है कि कभी भी आलिया भट्ट इस फिल्म का हिस्सा नहीं थीं और जान्हवी कपूर को लेकर ही ये फिल्म शुरू से सोची गई थी.