बॉलिंग सेम, विकेट लेने का अंदाज भी…सोशल मीडिया पर छाया नन्हा ‘बुमराह’, देखें VIDEO


सोशल मीडिया पर छाया नन्हा ‘बुमराह’Image Credit source: X/@sulemankhans609
जसप्रीत बुमराह को भला कौन नहीं जानता. वो क्रिकेट की दुनिया का एक चमकता सितारा हैं. ऐसा सितारा जो अपनी खतरनाक बॉलिंग से अपने विरोधी टीमों में हाहाकार मचा देते हैं. अगर आपने बुमराह को बॉलिंग करते देखा होगा तो पता होगा कि उनका बॉलिंग एक्शन भी कितना यूनिक है. एक ऐसे ही नन्हे क्रिकेटर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, अपने बॉलिंग एक्शन और विकेट लेने के अंदाज से सबका दिल जीत लिया है. बच्चे का एक्शन टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज बुमराह से बिल्कुल मिलता-जुलता है, इसलिए लोग उसे ‘छोटा बुमराह’ भी कह रहे हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्चा कैसे बॉल लेकर बुमराह वाले अंदाज में दौड़कर आता है और बिल्कुल उसी एक्शन के साथ बॉल फेंकता भी है जैसे बुमराह फेंकते हैं. दिलचस्प बात ये है कि बच्चे ने एक ही बार में बिल्कुल सटीक निशाना लगाया और यॉर्कर मारकर गिल्ली की जगह पर रखे बोतल को उड़ा दिया. गेंद डालने के बाद जब वह विकेट लेता है तो उसका सेलिब्रेशन भी बुमराह की तरह ही दिखता है. उसके चेहरे पर बुमराह जैसा ही कॉन्फिडेंस नजर आता है, जैसे वो टीम इंडिया के लिए कोई बड़ी विकेट लेकर आया हो. बच्चे का ये टैलेंट देखकर लोगों का दिल बाग-बाग हो गया है.
छोटा बुमराह की गजब बॉलिंग
इस शानदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @sulemankhans609 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘छोटा बुमराह गजब बॉलिंग कर रहा है!’. महज 19 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 26 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं.
वीडियो देख एक यूजर ने लिखा है, ‘बुमराह के बाद अब अगली पीढ़ी तैयार है’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘IPL की टीमें अभी से स्काउटिंग शुरू कर लें, ये बच्चा बड़ा स्टार बनेगा’. वहीं, तीसरे यूजर ने लिखा है, ‘ये छोटा पैकेट बड़ा धमाका है’, तो एक ने लिखा है कि ‘इस बच्चे का टैलेंट देखकर लगता है कि अगली बार बुमराह की जगह यही ले लेगा’.
यहां देखें वीडियो
छोटा बुमराह गज्जब बॉलिंग कर रहा है! pic.twitter.com/WuSEOhMmu9
— Suleman Khan (@sulemankhans609) October 3, 2025