IND-A vs AUS-A: पाकिस्तान के खिलाफ जिताया, अब ऑस्ट्रेलिया के सामने बचाया, त… – भारत संपर्क

0
IND-A vs AUS-A: पाकिस्तान के खिलाफ जिताया, अब ऑस्ट्रेलिया के सामने बचाया, त… – भारत संपर्क

ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली. (Photo-PTI)
Tilak Varma Batting : एशिया कप 2025 के खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाने वाले तिलक वर्मा ने एक बार फिर बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने एक बार फिर संकटमोचक की भूमिका निभाते हुए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दमदार पारी खेली और इंडिया-ए की बिखरी पारी को संभाला. इस दौरान उन्होंने 9 चौके-छक्के जड़ते हुए टीम के स्कोर को 250 के करीब पहुंचाया. हालांकि इस प्रदर्शन के बावजूद इंडिया-ए की टीम पूरे ओवर नहीं खेल पाई और 25 गेंद पहले ही पवेलियन लौट गई.
तिलक वर्मा की शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दूसरे अनाधिकारिक वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए की शुरुआत काफी खराब रही और उसके 3 विकेट केवल 17 रन पर गिर गए. इसके बाद मैदान में उतरे तिलक वर्मा ने एक बार फिर टीम के लिए संकटमोचक की भूमिका निभाई और टीम को पारी को संभालते हुए टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया.

इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडर रियान पराग के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी की. रियान पराग 54 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्का की मदद से 58 रन बनाए. तिलक वर्मा ने 122 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 94 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वो अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और आखिरी बल्लेबाज के रूप में आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया-ए को मिला इतने रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया-ए की पूरी टीम 45.5 ओवर में 246 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह और कप्तान श्रेयस अय्यर बुरी तरह से फ्लॉप रहे और ये तीनों बल्लेबाज 6 ओवर के अंदर ही पवेलियन लौट गए. तिलक वर्मा और रियान पराग के अलावा रवि विश्नोई ने 30 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 26 रनों की पारी खेली. हर्षित राणा ने 13 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 21 रन बनाए.
ऑस्ट्रेलिया-ए की ओर से कप्तान जैक एडवर्ड्स ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 8.5 ओवर में 56 रन देकर 4 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. तनवीर सांगा और विल सदरलैंड को 2-2 विकेट मिले. इंडिया-ए ने पहला वनडे मैच 171 रनों से जीता था. अब ऑस्ट्रेलिया-ए की टीम इस मैच को जीतकर तीन वनडे मैचों की सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

देवरानी-जेठानी की सांप के काटने से मौत, 4 दिन में दोनों को डसा; गांव में डर… – भारत संपर्क| बिहार सरकार की बड़ी सौगात, केंद्र की तर्ज पर राज्य कर्मियों को भी मिलेगा…| IND-A vs AUS-A: पाकिस्तान के खिलाफ जिताया, अब ऑस्ट्रेलिया के सामने बचाया, त… – भारत संपर्क| सितंबर में नेपाल, अक्टूबर में इन देशों में गिरेगी सरकार? लिस्ट में फ्रांस से फिलिपींस… – भारत संपर्क| *नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का ऑपरेशन आघात : ब्राउन शुगर के साथ…- भारत संपर्क