देवरानी-जेठानी की सांप के काटने से मौत, 4 दिन में दोनों को डसा; गांव में डर… – भारत संपर्क

सांप के काटने से देवरानी-जेठानी की मौत.
जालौन जिले के गोहन थाना क्षेत्र के ईंटों चौकी अंतर्गत कुदकपुरा गांव इन दिनों भय और मातम के साए में है. गांव में सांप का आतंक इतना बढ़ गया है कि महज चार दिन के अंतराल में एक ही परिवार की दो महिलाओं (देवरानी-जेठानी) की सांप के डसने से मौत हो गई. दोनों मृतक महिलाएं आपस में जेठानी-देवरानी थीं. इस दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे गांव में सनसनी फैला दी है.
पहली घटना: 30 सितंबर की रात, आरती की मौत
गांव निवासी पिंटू प्रजापति की पत्नी आरती (30) बीती 30 सितंबर की रात अपने घर में सो रही थीं. अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया. परिजनों ने तुरंत उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज ले जाने का प्रयास किया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. आरती की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वह अपने पीछे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गईं.
दूसरी घटना: चार दिन बाद जेठानी कृष्णा कुमारी को भी डसा
आरती की मौत से परिवार संभल भी नहीं पाया था कि चार दिन बाद ही उसी परिवार में एक और त्रासदी घट गई. पिंटू के बड़े भाई अरविंद की पत्नी कृष्णा कुमारी (35) भी रात में सोते समय सांप के डसने का शिकार हो गईं. परिजन पहले उन्हें झाड़-फूंक कराने के लिए गोरा भूपका ले गए, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें उरई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
कृष्णा कुमारी अपने पीछे दो बेटे अनुराग (12), अंशुल (14) और एक बेटी निहारिका (9) छोड़ गईं. लगातार हुई इन मौतों से परिवार के साथ-साथ पूरे गांव में मातम छा गया है.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
गांव के लोगों ने बताया कि यह पहली बार है, जब एक ही सांप ने एक ही परिवार की दो महिलाओं की जान ली हो. ग्रामीणों के अनुसार, यह सांप देखने में काफी विचित्र और अत्यधिक जहरीला है. इसी कारण से अब लोग जमीन पर सोने से डर रहे हैं और अधिकतर लोग छतों पर ही रात गुजार रहे हैं.
सपेरे और बाबा पहुंचे गांव
घटना के बाद कई सपेरे और तंत्र-मंत्र करने वाले बाबा गांव पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से एक सांप को पकड़कर मारकर जला दिया गया. सपेरों का दावा है कि सांप जोड़ी में रहते हैं. उनमें से एक की मौत हो चुकी है, लेकिन दूसरा अभी जिंदा है. यही वजह है कि गांव के लोग अभी भी दहशत में हैं.
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से मांग
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव में सांप पकड़ने के लिए विशेष टीम भेजी जाए. साथ ही स्वास्थ्य विभाग को भी गांव में जागरूकता अभियान चलाना चाहिए, ताकि लोग झाड़-फूंक में समय गंवाने के बजाय सीधे अस्पताल पहुंचें. ग्रामीणों का कहना है कि सांपों से बचाव के लिए छिड़काव और सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं.
भय और मातम का साया
कुदकपुरा गांव की यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लगातार दो मौतों ने हर घर में डर का साया छोड़ दिया है. एक ही सांप से हुई दो मौतों ने इस त्रासदी को और भी भयावह बना दिया है.